Subsidy on improved breed of Desi cow : उन्नत नस्ल की देसी गाय का पालन करने के इच्छ़ुक पशुपालक किसानों के लिए बड़े काम की खबर है। राज्यों में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को सब्सिडी पर देसी नस्ल की गाय उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है, ताकि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर के साथ ही किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सके। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में “दुधारू पशु प्रदाय योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान पर उन्नत नस्ल की गाय दी जाएंगी। योजना का उद्देश्य प्रदेश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ ही दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है। आइए जानते हैं कि दुधारू पशु प्रदाय योजना क्या है, इसका लाभ किस तरह उठाया जा सकेगा और योजना के लिए लाभार्थी कौन होंगे आदि सब कुछ।
प्रदेश के “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय” ने कोण्डागांव जिले के भोंगापाल से “डेयरी समग्र विकास” योजना अंतर्गत “दुधारू पशु प्रदाय” योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनजातीय समुदाय के आठ चयनित लाभार्थियों को दुधारू पशु का वितरण कर इस महती योजना का राज्य स्तरीय आगाज हुआ। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) की मदद से दुधारू पशु प्रदाय योजना (Dudharu Pashu Praday yojana) का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 जिलों क्रमशः जशपुर, बलरामपुर, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद और सारंगढ़ बिलाईगढ़ में किया जाएगा।
योजनान्तर्गत इन चयनित जिलों के 325 अनुसूचित जनजाति परिवारों की महिला हितग्राहियों को कुल 650 दुधारू पशु प्रदाय किए जाएंगे। योजना के माध्यम से अनुसूचित क्षेत्रों में डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए अनुसूचित जनजाति परिवारों के आर्थिक और सामाजिक जीवन स्तर में सुधार होगा। इससे दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि होगी। साथ ही, इससे केंद्र सरकार की प्राकृतिक खेती योजना को भी बढ़ावा मिलेगा।
दुधारू पशु प्रदाय योजना के माध्यम से दुग्ध और दुग्ध उत्पादों के वितरण में सुधार, पशु प्रजनन, पशु स्वास्थ्य, पशु पोषण से उत्पादकता में वृद्धि, दुग्ध प्रसंस्करण अवसंरचना का सुदृढ़ीकरण और प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित जिलों में प्रारम्भ किया जा रहा हैं। इस योजना तहत किसानों और पशुपालकों को उन्नत नस्ल के दुधारू गायों का वितरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डेयरी सहकारिता के कव्हरेज, सस्टेनेबल डेयरी पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण तथा दुग्ध उत्पादन और विपणन से किसानों और पशुपालकों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में एनडीडीबी, छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए थे। इसी क्रम में दुधारू पशु प्रदाय योजना की शुरुआत प्रदेश में हुई है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y