Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Program: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और किसान परिवारों की आमदनी बढ़ाने में पशुपालन एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। वर्तमान में ग्रामीण आबादी की आजीविका के लिए पशुपालन (Animal Husbandry) एक अच्छा विकल्प बन गया है, जिसको देखते हुए सरकार द्वारा पशुपालन के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान पशुपालन से जुड़कर अपनी आमदनी में इजाफ कर सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना” चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में किसान परिवारों को दुधारू पशु जैसे गाय और भैंस की खरीद करने के लिए 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। ऐसे में पिछले दिनों इस योजना के तहत राज्यपाल ने 32 पशुपालकों को गाय और भैंस एवं पशु आहार का वितरण किया। साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत किया गया है। यदि आप भी इस योजना के तहत अनुदान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। आइए, योजना में आवेदन कैसे करें, आवेदन पात्रता क्या होगी और आवश्यक दस्तावेज क्या है आदि के बारे में जानें।
इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बताया कि बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातीय समुदाय के विकास हेतु केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम जनमन योजना (PM Jan Man Yojana) के लिए 24 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जिसके तहत प्रदेश के सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय के हितग्राहियों को आवास के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम” (mukhyamantri dudharu pashu praday yojana) के माध्यम से इन जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को दुधारू पशु प्रदान किए जाते हैं। इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य, रोजगार के नए अवसर सृजन कर समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन और पशुओं (Animals) की दुग्ध उत्पादक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीय पशुओं को सरंक्षण प्रदान करना है।
प्रदेश के डबरा जनपद के ग्राम पंचायत छीमक में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत बैगा, सहरिया एवं भारिया समुदाय के लोगों को भैंस एवं पशु आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में राज्य ने 32 पशु पालकों को 2–2 भैंस एवं पशु आहार का वितरण किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के माध्यम से सहरिया परिवार के लोगों का जीवन स्तर अच्छा होगा। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 90 प्रतिशत अनुदान भी उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत उनके परिवारों को पौष्टिक आहार भी मुहैया हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि सहरिया समुदाय के हितग्राही आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सहरिया जनजातीय वर्ग के लोगों से आह्वान किया कि वे योजना के अंतर्गत मिले पशुओं की अच्छे से देखभाल करें तथा उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण भी करें। भैंस-गाय एवं पशु आहार वितरण कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सहरिया परिवारों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना (mukhyamantri Dairy Animal Supply Scheme) संचालित की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश भर में सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजातीय वर्ग के लोगों को दुधारू पशु प्रदान किए जा रहे हैं। हितग्राहियों को पशु प्रदान करने के बाद विभाग के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश के 14 जिलों में यह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से हितग्राही को मात्र 10 प्रतिशत राशि देनी होती है। बाकि 90 फीसदी राशि की सब्सिडी प्रदेश सरकार मुहैया करा रही है। इस योजना का सहरिया परिवारों को अधिक से अधिक फायदा लेकर अपने जीवन को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
राज्यपाल पटेल ने ग्राम छीमक पहुंचकर मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की और योजना के संबंध में चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि जो दुधारू पशु प्रदाय (delivery) किए जा रहे हैं इनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करें, ताकि वे अपनी क्षमता के अनुरूप दूध उत्पादन कर आपके जीवन को बेहतर बनाने का कार्य कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम में हितग्राहियों को दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। साथ ही कहा कि हितग्राहियों को जो पशु प्रदान किए गए हैं वह चार लीटर सुबह और चार लीटर शाम को दूध देने वाले पशु हैं, इस तरह पशुपालकों को पशु से एक दिन में 8 लीटर दूध मिलेगा। हर हितग्राही को इस योजना के तहत दो दुधारू पशु प्रदान किए जा रहे हैं। इन पशुओं के माध्यम से प्राप्त होने वाले दूध का परिवार में भी उपयोग करें और बेचकर जीवन को बेहतर करने की दिशा में भी सार्थक प्रयास करें।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के ढेरों अवसर पैदा कर रही है। इस योजना के तहत 2 दुधारू पशु खरीदने पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। लाभार्थी 2 दुधारू गाय या 2 दुधारू भैंस योजना के तहत खरीद कर अनुदान का लाभ ले सकते हैं। लाभार्थियों को दुधारू पशु की खरीद पर निम्नलिखित अनुदान लाभ दिया जायेगा :-
2 गाय की खरीद के लिए कुल 1,89,250 रूपए में से 1,70,325 रूपए सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिए जायेंगे।
2 भैंस की खरीद के लिए कुल 2,43,000 रूपए में से 2,18,700 रूपए सरकार द्वारा अनुदान स्वरुप दिए जायेंगे।
शेष बची धनराशि लाभार्थी को खुद से सम्मिलित करनी होगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के संचालन की समस्त जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग को दी गई है। योजना के तहत प्रदेश के बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातीय वर्ग के मूल निवासी लाभ के लिए पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के संबंध में अधिक जानने के लिए हितग्राही मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नंबर :- 0755-2772262, मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected] संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी, मध्य प्रदेश सरकार, कामधेनु भवन, वैशाली नगर, कोटरा, सुल्तानाबाद, भोपाल – 462003 पर संपर्क कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y