Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पीएम सूर्यघर योजना में बदलाव, सोलर पैनल के लिए नहीं लगेगा पैसा

पीएम सूर्यघर योजना में बदलाव, सोलर पैनल के लिए नहीं लगेगा पैसा
पोस्ट -23 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

पीएम सूर्यघर योजना में दो नए वित्तीय मॉडल लॉन्च, सोलर पैनल के लिए अब नहीं देना होगा कोई पैसा

Prime Minister Surya Ghar Yojana Update : देश में रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (Prime Minister Surya Ghar Scheme) क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा घरों की छतों पर सोलर पैनल प्लांट लगवाने के लिए लाभार्थी को भारी सब्सिडी प्रदान की जाती है। बिजली बिल (Electricity Bill) से परेशान लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बिजली बिल से राहत पाने एवं हर महीने मुफ्त बिजली का उपयोग करने की इच्छा रखने वाले लोग इस योजना में बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं और जरूरतों के अनुसार  सोलर पैनल संयंत्र स्थापित करा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसके प्रावधान में कुछ बदलाव किए हैं। इसके अंतर्गत अब उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। लाभार्थी योजना में आवेदन कर अपने घर की छत पर मुफ्त में सोलर पैनल लगवा सकते हैं। आईए, इस लेख में पीएम सूर्य घर योजना में हुए बदलाव के बारे में जानते हैं।

New Holland Tractor

सोलर पैनल के लिए दी जाती है सब्सिडी (Subsidy is given for solar panels)

पीएम सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Scheme)  के अंतर्गत लाभार्थियों को 2 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगवाने पर 30 हजार रुपए, 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल पर 48,000 रुपए और 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल संयंत्र (solar panel plant) के लिए 78,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के तहत जमा की जाती है। लोग अपने बिजली बिल को शून्य करने के लिए सोलर पैनल लगवाने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। इस योजना के तहत अपने घरों की छतों पर अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल संयंत्र स्थापित करा रहे हैं। सोलर पैनल से न केवल लोगों को बिजली बिल से राहत मिलती है, बल्कि लंबे समय तक ऊर्जा बचत की भी सुविधा मिलती है।  सोलर पैनल से बिजली ग्रिड पर निर्भरता कम हो जाती है।

लॉन्च हुए दो नए वित्तीय मॉडल (Two new financial models launched)

देश को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर घर में सोलर पैनल लगे इस उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत भारत सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता लाभार्थी को सीधे सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को संबंधित प्राधिकरण या राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर आवेदन करना होता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (Prime Minister's Surya Ghar Yojana) में दो नए वित्तीय मॉडल लॉन्च किए हैं। इन दोनों मॉडल्स की खास बात यह है कि अब  उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए किसी तरह का कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा।

आसान किश्तों में भुगतान (Pay in easy installments)

उपयोगिता-आधारित एकत्रीकरण मॉडल के अंतर्गत,  बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) और राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनियां उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल स्थापित करेगी, इसके लिए कंपनियां धीरे-धीरे उपभोक्ताओं से भुगतान लेगी। यह मॉडल उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी है, जो सोलर पैनल के लिए एक बार में बड़ी रकम खर्च नहीं कर सकते। उपभोक्ताओं द्वारा अब कपंनियों को यह भुगतान आसान किश्तों में किया जा सकता है। इससे सोलर पैनल का लाभ हर घर तक पहुंच सकेगा।

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के फायदे (Benefits of Prime Minister Suryaghar Yojana)

  • प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में अधिकतम 78,000 रुपए तक की सब्सिडी सोलर पैनल के लिए दी जाती है।
  • सोलर पैनल लगाने से न केवल बिजली बिल से राहत मिलती है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है। 
  • यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करता है और ग्रिड बिजली की मांग को घटाता है।
  • सोलर पैनल लंबे समय तक चलता है, इसमें एक बार निवेश के बाद इससे 20 से 25 वर्षों तक सौर ऊर्जा का लाभ मिलता है।
  • 2030 तक देश में 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है। 
  • प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 
  • इस योजना से न केवल लोगों की आर्थिक बचत होगी, बल्कि इससे देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। 

पीएम सूर्य बिजली योजना में सब्सिडी कैसे प्राप्त करें? (How to get subsidy in PM Surya Bijli Yojana?)

पीएम सूर्य बिजली योजना में सब्सिडी कैसे प्राप्त करें, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले पीएम सूर्यघर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/  या संबंधित राज्य के पोर्टल पर जाएं।  
  • इसके बाद अपने राज्य और विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें।
  • बिजली उपभोक्ता नंबर (Electricity consumer number), मोबाइल नंबर (mobile number) और ईमेल (email) भरें। 
  • उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
  • रूफटॉप सोलर सोलर पैनल के लिए आवेदन (Apply For Rooftop Solar) करें
  • सरकार से व्यवहार्यता अनुमोदन (Feasibility approval) प्राप्त करें और अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत वेंडर  (registered vendor) से सोलर संयंत्र इंस्टॉल करवाएं
  • सब्सिडी के लिए आवेदन करें
  • इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर सब्सिडी और नेट मीटर के लिए आवेदन करें। 
  • नेट मीटर की स्थापना एवं डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र प्राप्त करें। 
  • कमीशनिंग मिलने के बाद पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण एवं एक रद्द चेक अपलोड करें। 
  • इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर 30 दिनों के अंदर संबंधित बैंक खाते में सब्सिडी हस्तांतरित कर दी जाएगी।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर