Prime Minister Surya Ghar Yojana Update : देश में रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (Prime Minister Surya Ghar Scheme) क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा घरों की छतों पर सोलर पैनल प्लांट लगवाने के लिए लाभार्थी को भारी सब्सिडी प्रदान की जाती है। बिजली बिल (Electricity Bill) से परेशान लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बिजली बिल से राहत पाने एवं हर महीने मुफ्त बिजली का उपयोग करने की इच्छा रखने वाले लोग इस योजना में बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं और जरूरतों के अनुसार सोलर पैनल संयंत्र स्थापित करा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसके प्रावधान में कुछ बदलाव किए हैं। इसके अंतर्गत अब उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। लाभार्थी योजना में आवेदन कर अपने घर की छत पर मुफ्त में सोलर पैनल लगवा सकते हैं। आईए, इस लेख में पीएम सूर्य घर योजना में हुए बदलाव के बारे में जानते हैं।
पीएम सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Scheme) के अंतर्गत लाभार्थियों को 2 किलोवाट के रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगवाने पर 30 हजार रुपए, 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल पर 48,000 रुपए और 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल संयंत्र (solar panel plant) के लिए 78,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के तहत जमा की जाती है। लोग अपने बिजली बिल को शून्य करने के लिए सोलर पैनल लगवाने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। इस योजना के तहत अपने घरों की छतों पर अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल संयंत्र स्थापित करा रहे हैं। सोलर पैनल से न केवल लोगों को बिजली बिल से राहत मिलती है, बल्कि लंबे समय तक ऊर्जा बचत की भी सुविधा मिलती है। सोलर पैनल से बिजली ग्रिड पर निर्भरता कम हो जाती है।
देश को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और हर घर में सोलर पैनल लगे इस उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत भारत सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह सहायता लाभार्थी को सीधे सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को संबंधित प्राधिकरण या राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर आवेदन करना होता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (Prime Minister's Surya Ghar Yojana) में दो नए वित्तीय मॉडल लॉन्च किए हैं। इन दोनों मॉडल्स की खास बात यह है कि अब उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए किसी तरह का कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा।
उपयोगिता-आधारित एकत्रीकरण मॉडल के अंतर्गत, बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) और राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपनियां उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल स्थापित करेगी, इसके लिए कंपनियां धीरे-धीरे उपभोक्ताओं से भुगतान लेगी। यह मॉडल उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी है, जो सोलर पैनल के लिए एक बार में बड़ी रकम खर्च नहीं कर सकते। उपभोक्ताओं द्वारा अब कपंनियों को यह भुगतान आसान किश्तों में किया जा सकता है। इससे सोलर पैनल का लाभ हर घर तक पहुंच सकेगा।
पीएम सूर्य बिजली योजना में सब्सिडी कैसे प्राप्त करें, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y