Subsidy on Horticulture Machinery and Equipments : देश में बागवानी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। सरकार द्वारा इसके लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से राज्य में किसानों को सस्ते दामों पर पौधों के साथ ही अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि बागवानी खेती में इन यंत्रों के उपयोग से उत्पादकता को बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने राज्य में बागवानी क्षेत्र के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में बागवानी फसलों को बढ़ावा देने हेतु सरकार किसानों को बागवानी में उपयोग होने वाले 30 से अधिक कृषि उपकरणों को खरीदने के किए बंपर सब्सिडी दे रही है। इन कृषि यंत्रों के उपयोग से किसान बागवानी खेती के कामों को कर सकते हैं, इससे फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी। किसान सरकार की इस योजना में लाभ कैसे उठा सकते हैं और मशीन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी आदि के बारे में जानते हैं।
बागवानी विभाग, हरियाणा सरकार की एक्स पर जारी पोस्ट्स के अनुसार, हरियाणा सरकार राज्य में बागवानी मशीनों एवं उपकरणों के लिए विशेष अनुदान की योजना संचालित कर रही है। इसके अंतर्गत सरकार बागवानी में उपयुक्त 30 से अधिक मशीनों और उपकरणों पर किसानों को 40-50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है। यानी इसमें राज्य बागवानी विभाग द्वारा कृषि मशीनों और उपकरणों की इकाई लागत का 40 से 50 फीसदी अनुदान का लाभ किसानों को दिया जाएगा। सरकार द्वारा बागवानी मशीनों पर अनुदान देने का उद्देश्य हरियाणा में बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।
बागवानी में मशीनों और उपकरणों हेतु विशेष अनुदान योजना के तहत किसानों को 30 से अधिक मशीनों के लिए अनुदान मिलेगा। इसमें निम्नलिखित उपकरण शामिल है :-
हॉर्टिकल्चर विभाग की पोस्ट्स के मुताबिक, आवेदक को निम्निलिखत दस्तावेजों की आवश्कता होगी :-
हॉर्टिकल्चर मशीनों और कृषि उपरणों पर अनुदान लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान सबसे पहले हरियाणा बागवानी विभाग की वेबसाइट https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx पर जाएं। होम पेज पर सर्विस टू फार्मर सेक्शन में अप्लाई फॉर हॉर्टिकल्चर योजना के विकल्प पर क्लिक करें। बागवानी मशीनों और उपकरणों पर मिलने वाले विशेष अनुदान का विकल्प चुनें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पंजीकरण करें। इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करें। इस तरह आप योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
अगर आप हरियाणा से हैं और बागवानी फसलों की खेती करते हैं, तो आप बागवानी यंत्रों/उपकरणों पर अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। बागवानी विभाग हरियाणा सरकार द्वारा मशीनों और उपकरणों के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसान आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा जिले के उद्यान अधिकारी अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y