Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

सौर समाधान ऐप: किसान घर बैठे मोबाइल से सोलर पंप के लिए आवेदन करें

सौर समाधान ऐप: किसान घर बैठे मोबाइल से सोलर पंप के लिए आवेदन करें
पोस्ट -09 दिसम्बर 2024 शेयर पोस्ट

किसान घर बैठे मोबाइल से सोलर पंप के लिए कर सकेंगे आवेदन और संयंत्र खराबी की शिकायत

Solar Solutions App : खेती में सिंचाई लागत कम करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिए जाते हैं। इसके लिए पीएम कुसुम योजना का संचालन देशभर में किया जा रहा है। साथ ही कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं लागू की जा रही है। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए जा रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सोलर योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा सौर समाधान ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का विशेष उद्देश्य है, राज्य के लोगों को सोलर ऊर्जा से जोड़ना है। इस सौर समाधन ऐप (Solar Solutions App) की मदद से किसान सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के लिए संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे - सौर सुजला योजना, सौर सामुदायिक सिंचाई योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

New Holland Tractor

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं सौर समाधान ऐप (You can download Solar Solution App from here)

दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा लोगों को सोलर एनर्जी से जोड़ने के लिए सौर समाधान एप तैयार किया गया है, जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया है। इस सौर समाधान ऐप पर जो व्यक्ति सौर ऊर्जा तथा क्रेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, या फिर सौर संयंत्र की स्थापना हेतु आवेदन करना चाहते हैं तथा पूर्व से स्थापित संयंत्र में आई खराबी के संबंध में शिकायत करना चाहते हैं, तो उन्हें क्रेडा विभाग के जिला कार्यालय एवं जोनल कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। अब वे घर बैठे अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर सौर समाधान ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

सौर समाधान पर किसानों को मिलेगी ये सुविधाएं (Farmers will get these facilities on solar solution)

क्रेडा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं, नए सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप के माध्यम से पूर्व से स्थापित सौर संयंत्रो में आयी खराबी के संबंध में शिकायत कर सकते हैं। शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्रवाई की जाएगी। सोलर संयंत्रों का अधिक से अधिक स्थापना करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में इस ऐप का निर्माण किया गया है। दूरस्थ अंचलों में निवासरत लोगों को सौर समाधान ऐप सुविधा से बहुत राहत मिलेगी। हितग्राही घर बैठे ही अपने खेतों में पंप लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्राम में लगे पेयजल के लिए पंपों तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइटों के सुधार कार्य हेतु शिकायत कर सकते हैं। 

सोलर पंप के लिए उपलब्ध कराया जाता है अनुदान (Grant is provided for solar pump)

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) क्रियान्वित सौर सुजला योजना के तहत राज्य में किसानों को  सोलर पंप की स्थापना पर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इस राज्य योजना के तहत 3 एचपी से लेकर 5 एचपी तक के सरफेस और सबमर्सिबल सोलर पंप की स्थापना किए जाने का प्रावधान किया गया है। सौर सुजला योजना नवंबर 2016 में लागू की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई आवश्यकता के लिए सौर सिंचाई पंप स्थापित किया जाना है। योजनान्तर्गत किसानों को अनुदानित दरों पर सिंचाई पंप उपलब्धता सुनिश्चित कर किसानों को सशक्त बनाना है। सोलर पंप के उपयोग से राज्य में कृषि पैदावार में वृद्धि के साथ-साथ भू-जल के सरंक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिलेगी।  

यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन (You can apply online here)

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास, अभिकरण (Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) की सौर सुजला योजना में आवेदन कर सोलर पंप का लाभ लिया जा सकता है। यह आवेदन क्रेडा के विभागीय पोर्टल https://www.creda.in/ पर ऑनलाइन किया जा सकता है। इस पोर्टल पर किसान आवेदन के समय सिंचाई  पंप के प्रकार और अन्य जानकारी भरकर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी के साथ ही उन्हें कितनी राशि देनी होगी, सभी जानकारी देख सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for application)

आवेदन फार्म को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा हितग्राही का चयन किया जाता है। राज्य में इस योजना के तहत करीब 1 लाख से अधिक सोलर पंपों की स्थापना कराई जा चुकी है। सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पंप की स्थापना हेतु हितग्राही के पास स्वयं के नाम की कृषि भूमि एवं जल स्त्रोत (बोरवेल, कुआ, नदी/नाला आदि) होना अनिवार्य है। आवेदन के समय किसान के पास मोबाइल नम्बर, पता, स्थापना स्थल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, भूमि का खसरा नंबर, रकबा आदि जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर