गेहूं किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गेहूं को अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (MSP) से ज्यादा कीमत पर खरीदा जाएगा। रबी विपणन सीजन 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विटंल तय किया है। लेकिन अब राज्य सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए गेहूं की कीमत 2400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित कर दी है।
इसमें किसानों को 125 रुपए का बोनस दिया जाएगा। साथ ही किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, खरीद केंद्र, आवश्यक दिशा-निर्देश आदि की जानकारी दी जा रही है।
गेहूं खरीद के लिए किसान कैसे करें पंजीकरण 2024 (How to register farmers for wheat purchase 2024)
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने रबी विपणन सीजन 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी है। राजस्थान के गेहूं किसान https://mspproc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर गेहूं की सरकारी खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां किसान को अपना जनाधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
गेहूं की सरकारी खरीद के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान
राजस्थान में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जो इस प्रकार है :
20 लाख मीट्रिक टन की होगी खरीद
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की ओर से रबी विपणन सीजन 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए दर 2400 रुपए प्रति क्विटंल निर्धारित की गई है। राज्य में गेहूं खरीद का कार्य कोटा संभाग में 15 मार्च से शुरू होगा। जबकि शेष जिलों में 1 अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा। हालांकि राज्य में 10 मार्च से गेहूं खरीद करने का निर्णय किया जा चुका है।
कृषक समर्थन योजना के तहत किसानों को मिलेगा बोनस
देश की अधिकांश राज्यों में गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है। लेकिन राजस्थान में गेहूं की खरीद 2400 रुपए के भाव से की जाएगी। राज्य सरकार कृषक समर्थन योजना के तहत किसानों को 125 रुपए का बोनस देगी। यहां आपको बता दें कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदने का वादा किया था लेकिन सरकार अपना यह वादा अभी पूरा नहीं कर पाई है। किसानों को गेहूं का भाव 2700 रुपए मिलने का इंतजार बना हुआ है।
28.51 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई
राजस्थान में इस बार रबी सीजन में 31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के मुकाबले 28 लाख 51 हजार 480 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की गई है। राज्य में सबसे ज्यादा गेहूं की बुवाई गंगानगर जिले में होती है। यहां इस बार 4 लाख 39 हजार 10 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की गई है। राज्य सरकार ने गंगानगर खंड से 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है।
470 केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद
राजस्थान में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 470 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य सरकार फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के अलावा तिलम संघ, नाफेड, राजफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से गेहूं की खरीद करेगी। राज्य में सबसे ज्यादा 211 सेंटर राजफेड के है जबकि सबसे कम 9 सेंटर एनसीसीएफ के है। किसान गेहूं खरीद के लिए टोकन की जानकारी इस लिंक mspproc.rajasthan.gov.in/Farmer_Application_Status.aspx से प्राप्त कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y