वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स की बिक्री रिपोर्ट जनवरी 2023: देश की अन्य प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड़ों में से एक वीएसटी ट्रैक्टर कंपनी की ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की बिक्री रिपोर्ट जनवारी 2023 से पता चलता है कि कंपनी ने जनवरी 2023 और जनवरी 2022 के बीच अपनी ट्रैक्टर और पावर टिलर बिक्री में 18.10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स लिमिटेड द्वारा जारी अपनी ट्रैक्टर व पावर टिलर की बिक्री रिपोर्ट जनवरी 2023 के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2023 के महीने में कुल 600 ट्रैक्टर और 3706 पावर टिलर्स बेचे है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने जनवरी 2022 में कुल 468 ट्रैक्टर और 3178 पावर टिलर्स बेचे थे। कंपनी द्वारा सार्वजनिक की गई ट्रैक्टर और पावर टिलर बिक्री रिपोर्ट जनवरी 2023 दर्शाती है कि कंपनी ने इस दौरान 18.10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 4306 यूनिट ट्रैक्टर और पावर टिलर्स बेचे है। जबकि पिछले साल इसी समान अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 3646 ट्रैक्टर और पावर टिलर्स बेचे थे। ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में हम आपको वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स लिमिटेड की बिक्री रिपोर्ट जनवरी 2023 की जानकारी देगे। कंपनी द्वारा जारी इस सेल्स रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि कंपनी ने जनवरी 2023 के दौरान कुल कितने ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की यूनिट को बेचे है।
वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स लिमिटेड की ट्रैक्टर और पावर टिलर की बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी ने जनवरी 2023 के महीने में वीएसटी ट्रैक्टरों की बिक्री में 28.20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 600 टैªक्टरों की बिक्री की है, जबकि इसी दौरान कंपनी ने जनवरी 2022 में कुल 468 वीएसटी ट्रैक्टर बेचे थे। वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स लिमिटेड को ट्रैक्टर बिक्री संख्या में न्यूनतम उतार-चढ़ाव के साथ ट्रैक्टर बिक्री की कुल संख्या में बढ़त हासिल हुई है। वहीं, कंपनी ने जनवरी 2023 में 16.61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 3706 पावर टिलर बेचे है, जबकि पिछले साल जनवरी 2022 में कंपनी ने इस समान अवधि में कुल 3178 पावर टिलर बेचे थे। कंपनी द्वारा जनवरी 2023 में ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की बिक्री जनवरी 2022 में बेचे गए सभी ट्रैक्टरों और पावर टिलर्स की तुलना में अधिक है। जनवरी 2023 के लिए, कंपनी ने ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की बिक्री में उतार-चढ़ाव के साथ ट्रैक्टर और पावर टिलर की बिक्री में सुधार हुआ है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 22-23 में (अप्रैल 2022 से जनवरी 23 तक) ट्रैक्टर्स और पावर टिलर्स की बिक्री में 6.4 प्रतिशत की न्यूनतम बढ़त के साथ कुल 34654 ट्रैक्टर और पावर टिलर्स बेचे हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष 21-22 में कंपनी ने इसी समान अवधि के दौरान कुल 32556 ट्रैक्टर और पावर टिलर्स बेचे थे। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में (अप्रैल 2022 से जनवरी 23 तक) इन 10 महीनों के दौरान पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी ने कुल 4306 ट्रैक्टर और पावर टिलर्स की अधिक बिक्री करते हुए 6.4 प्रतिशत की न्यूनतम वृद्धि दर्ज की है।
वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स लिमिटेड ट्रैक्टर और पावर टिलर के लिए किसानों के बीच अधिक लोकप्रिय ब्रांड है। यह कंपनी ट्रैक्टर के अलावा पावर टिलर भी बनाती है। खेत तैयार करने के लिए भारतीय किसानों द्वारा वीएसटी ट्रैक्टर टिलर्स लिमिटेड के पावर टिलर को प्रमुखता से खरीदा जाता है। इसके अलावा, कंपनी कृषि उपकरण में राइस ट्रांसप्लांटर, पावर रीपर, रोटरी टिलर, वीएसटी ग्रो टेक सॉल्यूशन्स और पावर वीडर आदि भी किसानों को उपलब्ध करवाती है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y