पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर : 50 एचपी श्रेणी में भरोसेमंद और विश्वसनीय ट्रैक्टर

पोस्ट -24 अगस्त 2022 शेयर पोस्ट

जानें पॉवर ट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर के फीचर्स, माइलेज, डिजाइन और कीमत के बारे में

पॉवर ट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर, एस्कॉर्ट्स समूह का एक भरोसेमंद और विश्वसनीय ट्रैक्टर मॉडल है, जो 50 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है। पॉवर ट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर किसानों के बीच एक लोकप्रिय ट्रैक्टर है।पॉवर ट्रैक यूरो 47 को कंपनी ने 50 एचपी पावर के साथ लॉन्च किया है, जो खेती और ढुलाई से संबंधित सभी काम आसानी से करता है। पॉवर ट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर की सबसे पहले हम इसके फ्रंट की बात करें, तो इस ट्रैक्टर का डिजाइन काफी शानदार और आकर्षक है। इस ट्रैक्टर मॉडल की डिजाइनिंग में पहले वाले यूरो 47 मॉडल के मुकाबले काफी चेंज किया गया है। इसके फ्रंट में पॉवर हाउस की ब्रांडिंग दी गई है। साथ में 5 स्टार की बेजिंग देखने को मिल जाती है। इसके फ्रंट में कंपनी फिटेड बंपर दिए गए हैं, जो काफी हैवी है। बंपर में टो हुक अटैच किया गया है। इसके फ्रंट एक्सल सीधा और हैवी डयूट टाइप का नॉनएडजस्टेबल है। साथ ही पिछला एक्सल भी काफी ज्यादा हैवी डयूट और मजबूत दिया गया है। फ्रंट में तेज रोशनी के लिए हैलोजन टाइप की हैडलाइट दी गई है साथ में इसके लुक को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसके बोनट में टेल लैंप भी एलईडी में दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में सिंगल पीस बोनट दिया गया है, जो काफी आसानी से खुल जाता है। ट्रैक्टर के फ्रंट में बैटरी दी गई, जो फ्रंट में ट्रैक्टर का वजन बढ़ाती है। ट्रैक्टर में डैश बोर्ड बिलकुल नये लुक के साथ दिया गया है। इस ट्रैक्टर में स्पेश काफी है, जिससे ड्राइवर को इसे चलाने में काफी आसानी होती है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग 1600 किलोग्राम तक है। इस ट्रैक्टर में लिंकेज का साइज काफी हैवी है। इस ट्रैक्टर में एडजस्टेबल टाइप का हिच दिया गया है, जिसे आप ऊपर-नीचे आसानी से एडजस्ट कर सकते है। ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर इंजन

पॉवरट्रैक यूरो 47 में 2761 सीसी और तीन सिलेंडर के साथ 50 हॉर्स पावर (एचपी) का डीजल इंजन दिया गया है, जो 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर में बॉश कंपनी का इनलाइन प्यूल पंप दिया गया है। साथ में अलग से वाटर सपरेटर दिया गया है, जो डीजल में से पानी को अलग करता हैं। इस ट्रैक्टर में सिंगल डीजल फिल्टर दिया है। इंजन को ठंडा रखने कारों वाला कूलेंट कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो की ऑवर फ्लो रिजवार्यर के साथ आता है। पॉवरट्रैक ट्रैक्टर के इस ट्रैक्टर में ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर का पीटीओं पावर 47 एचपी है। 

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में विशेष सुविधाएं

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो सेन्टर और साइड शिफ्ट दोनों विकल्प के साथ आता है।  जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में सिंगल और डुअल क्लच का विकल्प दिया गया है। पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में तेल में डूबा हुआ मल्टी प्लेट डिस्क ब्रेक दिया गया है जिससे लाँग टाइम कोई भी परेशानी नही होती है और ब्रेकिंग काफी अच्छी होती है।     

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर स्टीयरिंग

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में पॉवर/मैकेनिकल स्टीयरिंग सिंगल ड्रॉप आर्म के साथ आती है। पॉवर स्टीयरिंग के के लिए कंपनी ने अलग से ऑयल टैंक दिया है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में काफी आरामदायक एडजस्टेबल सीट दी गई, जिसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें कई अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे टूल्स, टॉप लिंक, मोबाइल चार्जर, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रॉबार आदि मिलती है।

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर पीटीओ

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में मल्टीस्पीड और रिर्वस पीटीओ दी गई है, जो 540 आरपीएम पर डयूल स्पीड से काम करता है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 47 एचपी है।

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 16 / 6.5 X 16 और पीछे के टायर 14.9 X 28 इंच साइज के दिए गए है। साथ ही इसमें प्रथम श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया हैं। इस ट्रैक्टर में डीजल टैंक 50 लीटर का दिया गया है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर की गारंटी 5000 घंटा/5 वर्ष है।  

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर डाइमेन्शन

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर का कुल वजन 2070 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2040 मिमी का है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 425 एमएम है। 

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर कीमत 

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.30 - 6.60 लाख’ रुपए है, जो कंपनी निर्धारित करती है। पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह फार्मट्रैक ट्रैक्टर  व वीएसटी ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors