महिंद्र ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जनवरी 2024 : 23948 ट्रैक्टर बेचे, 17 प्रतिशत की गिरावाट

पोस्ट -03 फ़रवरी 2024 शेयर पोस्ट

महिंद्र ट्रैक्टर सेल्स् रिपोर्ट जनवरी 2024 : 23948 ट्रैक्टर बेचे, कुल बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावाट

Mahindra Tractor Sales Report January 2024 : भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विमेंट सेक्टर (एफईएस), जो महिंद्रा ग्रुप का ही हिस्सा है ने  जनवरी 2024 के लिए ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जारी की है। महिंद्रा द्वारा जारी इस बिक्री रिपोर्ट में घरेलू और निर्यात बाजारों में कुल ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ने जनवरी 2024 में अपने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट, निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट और कुल ट्रैक्टर (घरेलू+निर्यात) की बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 23,948 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि कंपनी ने जनवरी 2023 में घरेलू और निर्यात बिक्री को मिलाकर कुल 28,926 ट्रैक्टराें की बिक्री की थी। रिपोर्ट में प्रदर्शित आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 के दौरान कंपनी कुल (घरेलू और निर्यात) बिक्री में जनवरी 2023 की तुलना में 4,978 यूनिट्स कम बेचे है। आईए महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी बिक्री रिपोर्ट से जानते है कि जनवरी 2024 में कंपनी की कुल ट्रैक्टर सेल्स क्या रही है। 

महिद्रां ट्रैक्टर की जनवरी 2024 में घरेलू बिक्री : 22972 ट्रैक्टर, 17 प्रतिशत की गिरावट

महिंद्रा द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में कंपनी ने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने जनवरी 2024 में 22,972 ट्रैक्टर की बिक्री है, जबकि जनवरी 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 27,626 ट्रैक्टरों की घरेलू की बिक्री थी। वहीं, निर्यात बाजारों में बेचे गए ट्रैक्टर का आंकड़ा देखा जाए, तो महिंद्रा ने जनवरी 2024 के दौरान 976 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान कंपनी ने 1,300 ट्रैक्टर बेचे थे। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में कंपनी ने 25 प्रतिशत की कमी के साथ कुल 324 इकाईयां कम निर्यात किए है।  

जनवरी 2024 में महिंद्र की कुल (घरेलू+निर्यात) ट्रैक्टर बिक्री का डेटा

विवरण दिसंबर 2023 दिसंबर 2022 परिवर्तन (%) में
घरेलू बिक्री 22,972 27,626 -17%
निर्यात बिक्री 976 1,300 -25%
कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू+निर्यात) 23,948 28,926 -17%

महिंद्र ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट जनवरी 2024 : साल-दर-साल ट्रैक्टर बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट

ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 (YTD) अप्रैल से जनवरी (10 महीने) के दौरान घरेलू और निर्यात दोनों को मिलकर कुल 330690 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल से जनवरी के दौरान कंपनी ने कुल 346740 ट्रैक्टर की बिक्री की थी। इस तरह पिछले  साल-दर-साल (YTD) की तुलना में इस वर्ष के 10 महीने (अप्रैल से जनवरी) में कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 16,050 इकाईयां कम बेची है।  

अप्रैल से जनवरी 2024 (10 महीने) के दौरान कंपनी ने 10,561 ट्रैक्टर निर्यात किए

कंपनी ने रिपोर्ट दर्शाया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से जनवरी (10 महीने) के दौरान ट्रैक्टर निर्यात में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने चालू वर्ष के इन 10 महीनों के दौरान 10561 ट्रैक्टर निर्यात किए है, जबिक पिछले साल इस अवधि के दौरान यह आंकड़ा 15450 यूनिट का था। इस प्रकार महिंद्रा की साल-दर-साल घरेलू ट्रैक्टर बिक्री का आंकड़ा देखा जाए, तो कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जनवरी की तुलना में इस वर्ष घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है । कंपनी ने इस साल अप्रैल से जनवरी (10 महीने) की समयावधि में 320129 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि पिछले साल इस समान अवधि के दौरान कंपनी ने 331290 ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री की थी।

महिद्रां एण्ड महिद्रां ट्रैक्टर्स लिमिटडे की ट्रैक्टर बिक्री : सालाना (YTD) आधार का आंकड़ा

विवरण

YTD 2023-24 अप्रैल से जनवरी (10 महीने)
YTD 2023-24 YTD 2022-23 परिवर्तन (% में)
घरेलू (रिटेल) बिक्री 3,20,129 3,31,290 -3 %
निर्यात (एक्सपोर्ट) बिक्री 10,561 15,450 -32 %
कुल (घरेलू + निर्यात) ट्रैक्टर बिक्री 3,30,690 3,46,740 -5 %

अध्यक्ष - हेमन्त सिक्का द्वारा कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विमेंट सेक्टर (FES), कंपनी के ट्रैक्टर बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमने जनवरी 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 22972 यूनिट बेचे हैं। कृषि गतिविधियों के सुस्त होने से खुदरा गति कम हो गई है। मौजूदा ठंड की स्थिति से गेहूं की प्रमुख फसल को मदद मिलने से रबी फसल का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है। बागवानी उत्पादन के अच्छे अनुमान की सरकार की घोषणा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के निरंतर समर्थन से सकारात्मक भावनाओं को मदद मिलेगी और आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग को समर्थन मिलेगा। हमने निर्यात बाजार में, 976 यूनिट बेचे हैं।  

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors