आयशर 242 ट्रैक्टर : 25 एचपी ट्रैक्टर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ माइलेज देने वाला ट्रैक्टर

पोस्ट -16 दिसम्बर 2022 शेयर पोस्ट

जाने आयशर 242 ट्रैक्टर की कीमत, इंजन कैपेसिटी, ऑन रोड कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी

आयशर 242 ट्रैक्टर आयशर ट्रैक्टर ब्रांड का हल्की रेंज का ट्रैक्टर है। यह 25 एच.पी रेंज में शानदार माईलेज और कम मेटिनेंस खर्च वाला ट्रैक्टर है। आयशर 242 ट्रैक्टर कम जमीन वाले किसान और ढुलाई के काम करने वाले के लिए काफी बेहतर विकल्प है। आयशर 242 ट्रैक्टर एडवांस तकनीकी समाधानों से लैस है। आयशर ट्रैक्टर कंपनी ने इसे हल्की-फुल्की खेती के संचालन के लिए निर्माण किया है। आयशर 242 ट्रैक्टर मॉडल को हाई-टेक प्रौद्योगिकियों के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे खेती के लिए लाभदायक बनाता है। समय के साथ आयशर 242 ट्रैक्टर की मांग इसकी उच्च गुणवत्ता के कारण किसानों के बीच बढ़ रही है। यह ट्रैक्टर पावर और मैकेनिकल दोनों स्टीयरिंग में आता है। यह ट्रैक्टर 25 एच.पी रेंज में 21.25 एच.पी पीटीओ पावर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का डिजाइन और लुक आयशर ट्रैक्टर के अन्य ट्रैक्टरों से काफी अलग रखा गया है। इसके फ्रंट में आयशर ’ई’ की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। साथ इसके फ्रंट तेज रोशनी के लिए हैलोजन टाइप की हैडलाइट दी गई है। इसके फ्रंट में कंपनी फिटेड बंपर दिया गया है, जो ट्रैक्टर को बैलेन्स प्रदान करता है। इसके अलावा यह ट्रैक्टर 34-लीटर ईंधन टैंक और 1220 किलोग्राम लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है। आइए ट्रैक्टर गुरू के इस लेख में आयशर 242 ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारें में जानते है।

आयशर 242 ट्रैक्टर इंजन कैपेसिटी

आयशर 242 ट्रैक्टर में 1 सिलेंडर, 25 एच.पी पावर के साथ 1557 सीसी का इनलाइन तकनीक वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो 1900 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में इनलाइन प्यूल इंजेक्शन पंप दिया गया है। इंजन को गर्मी और गंदगी से बचाने के लिए 4 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर के साथ एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आयशर 242 ट्रैक्टर का पीटीओ पावर 21.25 एचपी है।

आयशर 242 ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

आयशर 242 ट्रैक्टर में केंद्र शिफ्ट स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स) दिया गया है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 27.6 किमी/घंटा है। आयशर 242 ट्रैक्टर में सिंगल क्लच दिया गया है। इसमें तेल में डूबे हुए  ब्रेक दिया गए है।

आयशर 242 ट्रैक्टर स्टीयरिंग

आयशर 242 ट्रैक्टर में पावर / मैकेनिकल स्टीयरिंग दोनों ही ऑप्शन के साथ आता हैं। इस ट्रैक्टर में टूल्स, टॉप लिंक, टिपिंग ट्रेलर किट, कंपनी फिटेड हिच, एडजस्टेबल सीट और ड्राबार जैसी कई अतिरिक्त एक्सेसरीज भी दी गई है।

आयशर 242 ट्रैक्टर पीटीओ

आयशर 242 ट्रैक्टर में लाइव, 21 स्पलाइन शाफ्ट टाइप की पीटीओ दी गई है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1616 ईआरपीएम पर 1000 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। आयशर 242 ट्रैक्टर में 21.25 एचपी पीटीओ पॉवर है। 

आयशर 242 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

आयशर 241 ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1220 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में 34 लीटर क्षमता वाला कुशल डीजल टैंक दिया गया है। ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 24 और पीछे के टायर 12.4 X 28 के साइज में आते है। आयशर ट्रैक्टर का आयशर 241 ट्रैक्टर 2 ड्यूटी वेरियंट में आता है। इस ट्रैक्टर की वारंटी 2000 घंटा/2 वर्ष है।

आयशर 242 ट्रैक्टर डाइमेन्शन

आयशर 242 ट्रैक्टर का कुल वजन 1740 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3155 एमएम है। इस ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1630 एमएम है। आयशर 242 ट्रैक्टर का व्हील बेस 1880 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 410 एमएम है।

आयशर 242 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत (प्राइस)

आयशर 242 ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए पूरी तरह से बजट के अनुकूल है। आयशर 242 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस 4.05 से 4.40 लाख रुपए के बीच हैं। लेकिन यह आयशर 242 की एक्स-शोरूम कीमत है। जिसे कंपनी निर्धारित करती है। आयशर 242 ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि आयशर 242 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस कई कारकों के कारण राज्य से दूसरे राज्य में उतार-चढ़ाव करता रहता है, जिसमें चयनित मॉडल, एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। आयशर ट्रैक्टर ने वाहन सर्विस के लिए टोल फ्री नंबर भी दिया है।

आयशर 242 ट्रैक्टर मॉडल FAQ

Que 1. आयशर 242 ट्रैक्टर की कीमत कितनी है?

Ans. आयशर 242 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस 4.05 से 4.40 लाख रुपए के बीच हैं। लेकिन यह आयशर 242 की एक्स-शोरूम कीमत है।

Que 2.आयशर 242 कितने हॉर्स पावर का होता है?

Ans. आयशर 242 ट्रैक्टर में 1 सिलेंडर, 25 हॉर्स पावर के साथ 1557 सीसी का इनलाइन तकनीक वाला डीजल इंजन है।

Que 3.क्या है आयशर 242 ट्रैक्टर छोटे किसान के लिए अच्छा है?

Ans. आयशर 242 ट्रैक्टर हल्की रेंज का ट्रैक्टर है। यह 25 एच.पी रेंज में शानदार माईलेज और कम मेटिनेंस खर्च वाला ट्रैक्टर है। कम जमीन वाले किसान के लिए काफी बेहतर विकल्प है।

Que 4.आयशर 242 ट्रैक्टर में पीटीओ कितने हॉर्स पावर का हैं?

Ans. आयशर 242 ट्रैक्टर में 21.25 हॉर्स पावर की लाइव पीटीओ हैं।

Que 5.क्या यह 4 डब्ल्यूडी डाइव में आता हैं?

Ans. आयशर 242 ट्रैक्टर केवल 2 डब्ल्यूडी डाइव में आता है।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह सोनालिका ट्रैक्टर व स्वराज ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors