आयशर 241 ट्रैक्टर : 25 एचपी का शानदार ट्रैक्टर, कम खर्च में ज्यादा काम

पोस्ट -14 सितम्बर 2022 शेयर पोस्ट

आयशर 241 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी जानकारी

आयशर 241 भारत में आयशर ट्रैक्टर ब्रांड के लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडलों में से एक है, जो 25 एचपी पावर के साथ आता है। आयशर 241 ट्रैक्टर पॉवर और मैकेनिकल दोनों स्टीयरिंग में आता है। इसके अलावा यह ट्रैक्टर 34-लीटर ईंधन टैंक और 960 किलोग्राम लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है, जो इस श्रेणी के ट्रैक्टरों में अधिक है। आयशर 241 का व्यापक रूप से किसानों द्वारा कृषि और संबंधित उपयोगों के लिए प्रयोग किया जाता है। यह उपयोगिता ट्रैक्टर रेंज में लोकप्रियता और बिक्री के मामले में अग्रणी ट्रैक्टरों में से एक है। आयशर ट्रैक्टर के इस मॉडल को उन किसानों द्वारा पसंद किया जाता है, जिनके पास औसत कृषि क्षेत्र है और नियमित रूप से कल्टीवेटर, ट्रेलर, रोटावेटर और सीड ड्रिल जैसे कृषि उपकरणों का उपयोग करते हैं। ऐसे किसानों को लिए आयशर 241 वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर है। आयशर 241 ट्रैक्टर मॉडल के डिजाइन और लुक की बता करें तो आयशर ट्रैक्टर के इस मॉडल का फ्रंट डिजाइन काफी शानदार और आकर्षक है। इसके फ्रंट में आयशर ’ई’ की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। इसके फ्रंट तेज रोशनी के लिए हैलोजन टाइप की हैडलाइट दी गई है, जो की बोनट फिटेड है। इसके फ्रंट में 40-50 किलोग्राम का कंपनी फिटेड बंपर दिया गया है, जो ट्रैक्टर को काफी बैलेन्स प्रदान करता है। ट्रैक्टर के फुट स्टेप के साथ ही बैटरी बॉक्स दिया गया हैं। आयशर 241 ट्रैक्टर में डीजल खपत हर घंटे 1-1.30 लीटर हो सकती है। आयशर 241 ट्रैक्टर एक किफायती माइलेज देने वाला एक आर्दश ट्रैक्टर है। तो आइए ट्रैक्टर गुरू के इस लेख  में आयशर 241 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

आयशर 241 ट्रैक्टर इंजन क्षमता

आयशर 241 ट्रैक्टर में 1557 सीसी और 1 सिलेंडर के साथ 25 एचपी पॉवर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 1650 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में 4 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर के साथ एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आयशर 241 ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 21.25 एचपी है।

आयशर 241 ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

आयशर 241 ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि सेंटर शिफ्ट होता है। जिसमें 5 गियर आगे के लिए और 1 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। आयशर 241 ट्रैक्टर मॉडल की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 25 किमी/घंटा है। इस ट्रैक्टर में सिंगल क्लच दिया गया है। आयशर 241 ट्रैक्टर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें तेल में ड्राई डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो ट्रैक्टर को प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करताा है और खेतों में इसे फिसलन से बचता है। इसके अलावा, इसमें ब्रेक के साथ 3040 एमएम का टर्निंग रेडियस है।

आयशर 241 ट्रैक्टर स्टीयरिंग

आयशर 241 ट्रैक्टर मॉडल मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग दोनों ऑप्शन के साथ आता हैं। इस ट्रैक्टर में अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे टूल्स, टॉप लिंक, टिपिंग ट्रेलर किट, कंपनी फिटेड हिच, एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, कैनोपी और ड्राबार जैसी कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

आयशर 241 ट्रैक्टर पीटीओ

आयशर 241 ट्रैक्टर में लाइव, सिक्स स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1650 ईआरपीएम पर 495 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। आयशर 241 ट्रैक्टर में 21.25 एचपी पीटीओ पॉवर है। 

आयशर 241 ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

आयशर 241 ट्रैक्टर में ड्राफ्ट पोजीषन और रिस्पांस कंट्रोल लिंक्स टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 960 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता 34 लीटर है। आयशर 241 ट्रैक्टर में आगे के टायर 6 X 24 और पीछे के टायर 12.4 X 28 के साइज में आते है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर की गारंटी 2000 घंटा/2 वर्ष है।  

आयशर 241ट्रैक्टर डाइमेन्शन

आयशर 241 ट्रैक्टर का कुल वनज 1640 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3150 एमएम है। इस ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1625 एमएम है। ट्रैक्टर का व्हील बेस 1875 एमएम है। आयशर 241 ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 410 एमएम है। 

आयशर 241 ट्रैक्टर की कीमत 

आयशर 241ट्रैक्टर की कीमत 3.83-4.15 लाख रुपये है। यह एक्स-शोरूम कीमत है, जो कंपनी निर्धारित करती है। और आयशर 241 ट्रैक्टर ऑन रोड कीमत कई कारकों के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है। इन कारकों में चयनित मॉडल, अतिरिक्त एक्सेसरीज, रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क आदि शामिल हैं। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर  व सोनालिका ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors