ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

लाड़ली बहना योजना : दिवाली से बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

लाड़ली बहना योजना : दिवाली से बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए
पोस्ट -20 जून 2025 शेयर पोस्ट

महिलाओं के खाते में हर माह 1500 रुपए की किस्त भेजेगी सरकार, जानें कब से मिलने लगेगी राशि

लाडली बहना योजना : महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने, उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में “लाडली बहना योजना” चलाई जा रही है। राज्य सरकार इस योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं के खाते में प्रति माह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से आर्थिक राशि ट्रांसफर करती है। हाल ही में लाडली बहना योजना को लेकर मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mukhyamantri Dr. Mohan Yadav) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने वादा किया है कि प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने मिलेंगे। साथ ही सीएम ने यह आश्‍वासन भी दिया कि हमारी सरकार, जल्द ही लाड़ली बहनों को हर महीने 3000 रुपए प्रतिमाह राशि देने की भी व्यवस्था करेगी। 

दिवाली से हर महीने ₹1500 की किस्त (Installment of ₹ 1500 every month from Diwali)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आने वाले सावन के महीने में लाड़ली बहनों को ₹250 की एक अतिरिक्त किस्त देने की हमने घोषणा की है। रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को 1250 रुपए में 250 रुपए जोड़कर खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके बाद सीएम ने यह भी ऐलान किया कि अक्टूबर यानी इस दिवाली से पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने ₹1500 की किस्त भेजी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह आश्‍वासन भी दिया कि हमारी सरकार, जल्द ही महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए प्रतिमाह राशि देने की भी व्यवस्था करेगी। 

2028 तक महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए (3000 rupees per month to women by 2028)

सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जिले में स्किल सेल दिवस पर वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए लाडली बहना योजना की किस्त राशि बढ़ाने का ऐलान किया । अपने एक्‍स हैंडल अकाउंट पर इसका वीडियो साझा करते हुए लिखा-पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हम प्रति माह 1 हजार रुपए राशि देते थे, अब 1250 रुपए हर महीने दे रहे हैं, इस दिवाली से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए देंगे। बहनों आप और चिंता मत करना, धीरे-धीरे करते-करते हम 5 साल ( वर्ष 2028 तक) में 3000 रुपए महीना लाडली बहनों को देना शुरू कर देंगे। 

योजना के तहत 25 किस्त जारी (25 installments released under the scheme)

मुख्मंत्री ने मोहन यादव ने आगे कहा कि, हमने एक-एक संकल्प पत्र को वचन पत्र की तरह अनुशासित किया है। विपक्षी दल कांग्रेस के नेता सरकार पर लगातार लाडली बहनों को धोखा देने का आरोप लगा रहे थे। लेकिन हमने यह घोषणा कर उन पर पलटवार किया और उनकी सरकार के समय प्रदेश की मह‍िलाओं पर हुए अत्‍याचारों का जिक्र कर निशाना साधा। उन्होंने कहा वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में यह योजना लागू की गई। इसी योजना की बदौलत बीजेपी ने चुनाव जीतकर दमदार तरीके से सत्ता को बरकरार रखा। योजना को पिछले महीने ही 2 साल पूरे हुए हैं। इस योजना के तहत 16 जून को 25वीं किस्‍त जारी की थी, अब जुलाई में योजना की 26वीं किस्‍त जारी की जाएगी। 

क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (What is the Chief Minister's Ladli Behna Yojana) ?

महिला दिवस 8 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश में “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” की शुरूआत तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश के गरीब एवं मध्यम आय वर्ग के परिवारों से आने वाली महिलाओं (विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला शामिल)को सालाना 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद उनके बैंक खाते में दी जाती है। यह राशि 1250 रुपए प्रति महीने की किस्त के रूप में लाभार्थी महिलाओं के डीबीटी लिंक खाते में भेजी जाती है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता बनाने और परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में उनकी प्रभावी रूप से मदद करती है। 

लाडली बहनों के लिए जरूरी पात्रता क्या होगी (What will be the eligibility required for Ladli sisters)? 

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला योजना में लाभ के पात्र होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है, संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमैट्रिक के तहत वेरिफाई (आधार समग्र e-KYC) होना चाहिए। 

लाडली बहना योजना के लिए कौन है अपात्र (Who is ineligible for Ladli Behna Yojana)? 

  • जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकर दाता हो। 
  • जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।

लाडली बहना योजना में लाभ के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents required for benefits under Ladli Behna Yojana)

  • समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
  • UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी (आधार कार्ड)
  • समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी एवं अन्य सूचना एमएमएस के द्वारा आती हो)

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Ladli Behna Yojana) 

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पोर्टल / मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं, जिसके लिए नियमानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदिकाओं द्वारा पहले से ही 'आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होगी। आवेदन फार्म कैम्प / ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध होंगे। उक्‍त भरे आवेदन प्रपत्र की प्रविष्टी कैंप/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय पर नियत कैंप प्रभारी द्वारा लाडली बहना पोर्टल/एप पर ऑनलाइन की जाएगी और सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जाएगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर