Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना: खातों में पहुंची 2000 रुपये की किस्त

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना: खातों में पहुंची 2000 रुपये की किस्त
पोस्ट -02 मई 2025 शेयर पोस्ट

किसान कल्याण योजना: 85 लाख किसानों को 2000 रुपये की किस्त

Mukhyamantri  Kisan Kalyan Yojana 2025 : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। बुधवार (30 अप्रैल) को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार जिले के उमरबन में “किसान कल्याण योजना” के तहत 85 लाख किसानों को पहली किस्त के रूप में 1702 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से हस्तांतरित किए। इस राज्य स्तरीय योजना के माध्यम से किसानों के खातों में 2000 रुपए की पहली किस्त पहुंची। ऐसे में लाभार्थी किसान जल्द से जल्द अपने बैंक खाते में चेक करें कि उनके खाते में 2000 रुपए पहुंचे है या नहीं। बता दें कि किसानों को इस 2 हजार रुपए की किस्त का लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है।   

किसानों को 1702 करोड़ रुपए की राशि वितरित किए (An amount of Rs 1702 crore was distributed to the farmers)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में 85 लाख से अधिक किसानों को 1702 करोड़ रुपए की राशि वितरित की है। किसानों को वित्त वर्ष 2025-26 में जारी होने वाली यह पहली किस्त है, जबकि आने वाले समय में इस योजना के तहत दो और किस्तें दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए। जिस तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है, उसी तरह सीएम किसान निधि में भी प्रदेश सरकार राशि जारी करती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपए की तीन किस्त जारी की जाती है, उसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार भी साल में तीन किस्तों में 6000 रुपए किसानों के खाते में जारी करती है।  

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (What is the Chief Minister Kisan Kalyan Yojana)

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उनकी आय को बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की, जिसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत 2000 रुपए पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी और आखिरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में  ट्रांसफर की जाती है। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को कुल 12 किस्तें दी जा चुकी है, अब किसानों को 12वीं किस्त जारी की गई है। इससे पहले किसानों को योजना के तहत 10 फरवरी के दिन देवास जिले से 11वीं किस्त जारी की गई थी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों को एक साल में कुल 12,000 हजार रुपए की राशि मिलती है। 

किसान कल्याण योजना में कैसे मिलता है लाभ (How to get benefit in Kisan Kalyan Yojana)

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) में पंजीकरण कराना अनिवार्य है, अगर किसान पहले से पीएम किसान निधि योजना के तहत पंजीकृत हैं, तो उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ अपने आप ही मिल जाएगा, उन्हें अलग से पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं । लेकिन जिन किसानों ने इस योजना में पंजीयन नहीं कराया है, उन्हें पीएम किसान योजना में पंजीयन कराना अनिवार्य है।  

योजना में स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check status in the scheme?)

पात्र किसान अपना पेमेंट स्टेट्स “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वेबसाइट https://saara.mp.gov.in  पर चेक कर सकते हैं। लाभार्थी किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। खुद से स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल साइट https://saara.mp.gov.in पर जाना है।  होम पेज पर अपना आधार कार्ड या बैंक खाता विवरण दर्ज करना है। इसके बाद वर्ष, किस्त, जिला, तहसील और गांव का चयन करना है। स्क्रीन पर गांव के सभी लाभार्थी किसानों की सूची खुल जाएगी। इसमें अपने गांव के पास अंकित नंबर पर क्लिक करें और अपना स्टेटस चेक करें। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर