Krishi Darshan Expo 2025 : सिरसा रोड, हिसार स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टी.टी.सी.केंद्र) में 15 से 17 फरवरी, 2025 तक होने वाले “कृषि दर्शन एक्सपो 2025" का शानदार उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया है। यह देश की सबसे बड़ी कृषि दर्शन प्रदर्शनी है। उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग) हिसार, हरियाणा में आयोजित कृषि दर्शन प्रदर्शनी/कृषि मेले का 13 संस्करण है। 15 से 17 फरवरी 2025 तक होने वाले इस तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी मेले के शुभारंभ पर देश के प्रसिद्ध कृषि मशीनरी निर्माताओं ने एडवांस्ड फीचर्स से लैस विभिन्न कृषि उत्पाद पेश किए हैं। इसमें महिंद्रा, आयशर, मैसी फर्ग्यूसन व न्यू हॉलैंड जैसी देश की कई दिग्गज कंपनियां ने अपने अत्याधुनिक ट्रैक्टरों का प्रदर्शन किया है, जो एडवांस्ड फीचर्स और दमदार पावर प्रदर्शन के साथ, उत्पादकता बढ़ाने के लिए तैयार है।
उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, हिसार में आयोजित इस तीन दिवसीय कृषि दर्शन एक्सपो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहे और सम्मेलन की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवान ने की। इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कांबोज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव एस.रुक्मिणी मौजूद रहे। इस कृषि प्रदर्शनी के पहले दिन विभिन्न दिग्गज ब्रांड्स ने आधुनिक विशेषताओं के साथ कई ट्रैक्टर मॉडल्स किसानों के लिए पेश किए है, जिनमें महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस वी1, महिंद्रा युवो टेक प्लस 475 डीआई, महिंद्रा युवो टेक प्लस 575 डीआई, महिंद्रा युवो टेक प्लस 585 डीआई, महिंद्रा 475 डीआई एमएस एक्सपी प्लस, आयशर 551 सुपर प्लस प्राइमा जी3 4WD, मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 4 डब्ल्यूडी और न्यू हॉलैंड 3600-2 आलराउंडर प्लस जैसे 8 मॉडल्स शामिल है।
देश की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्माता ने किसानों की आवश्यकताओं के अनुसार, इस कृषि मशीनरी एक्सपो में अपनी लोकप्रिय ट्रैक्टर श्रृंखला महिंद्रा अर्जुन और महिंद्रा युवो टेक+ सीरीज के ट्रैक्टरों में कई उन्नत नए फीचर्स शामिल करते हुए कुल 5 मॉडल्स प्रदर्शित किए है। आयशर ने अपने आयशर 551 सुपर प्लस प्राइमा जी3 4WD में 160 किग्रा की जेरी केन वेट्स, ऑक्सिलियरी वॉल्व, मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक्स और वन टच बोनट ओपनिंग, यूएसबी पोर्ट के साथ मोबाइल चार्ज बाक्स, 2100+ किलोग्राम की हाइड्रोलिक क्षमता जैसे कई नए फीचर्स जोड़े है। वहीं, मैसी फर्ग्यूसन और न्यू हॉलैंड ने अपने ट्रैक्टरों का अपग्रेड वर्जन इस कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में प्रदर्शन किया है।
महिंद्रा युवो टेक + 475 डीआई में 32.8 किलोवॉट (44 Hp), महिंद्रा युवो टेक+ 575 डीआई ट्रैक्टर में 35 kW (47 एचपी), महिंद्रा युवो टेक + 585 डीआई ट्रैक्टर में 36.75 kW (49.3 HP) आधुनिक इंजन के साथ पेश किए गए हैं। इन महिंद्रा ट्रैक्टरों में चार-सिलेंडर वाला ईएलएस इंजन, अद्भुत माइलेज और बेहतरीन पीटीओ पावर के साथ-साथ समानांतर कूलिंग और उच्च टॉर्क प्रदान करते हैं। इन ट्रैक्टरों में 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स जेन्युइन साइट शिफ्ट गियर बॉक्स, पावर स्टीयरिंग, 1700 किलोग्रम की बेस्ट इन क्लास हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी है। इन महिंद्रा ट्रैक्टरों पर 6 साल की लंबी वारंटी है।
महिंद्रा 475 डीआई एमएस एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में 31.3 kW (42 HP) डीआई इंजन, चार सिलेंडर के साथ यह मशीन कृषि के विभिन्न कार्यों को आसानी से करने में मदद करती है। इसमें अधिक टॉर्क 167 एनएम और 2000 रेटेड आरपीएम है। इसमें डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग/मैन्युअल स्टीयरिंग (ऑप्शनल) है। प्रभावशाली 1500 किलोग्राम हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी से आप बिना किसी परेशानी के भारी वजन उठा सकते हैं। अद्भुत 27.9 किलोवाट (37.4 एचपी) पीटीओ पावर के साथ, यह महिंद्रा ट्रैक्टर जुताई से जुड़ी सभी आवश्यकताओं के लिए बेहतर दक्षता की गारंटी देता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर, सिंगल (स्टैंडर्ड) ड्यूल, आरसीआरपीटीओ (ऑप्शनल) और इसका हाइड्रोलिक पंप फ्लो 29.5 लीटर प्रति मिनट है। इस पर मिलती है आपको छह साल की लंबी वारंटी जिससे आप शांति से काम कर सकते हैं।
आयशर 551 सुपर प्लस प्राइमा जी3 एक 4WD ट्रैक्टर है, जिसमें 12 फॉरवर्ड +3 रिवर्स स्पीड ऑप्शन मिल रहा है। साथ ही 13 +3 गियर बाक्स है। यह ट्रैक्टर हर इम्पीमेंट के साथ परफेक्ट स्पीड विकल्प प्रदान करता है। इसमें जेरी 160 किलोग्राम तक का केन वेट्स वजन दिया गया है । इस ट्रैक्टर की सबसे खासियत इसका लंबा व्हील बेस है। 16.9 X 28 साइज के इसमें रियर टायर हैं। इसमें AUx वाल्व, एयरोडायनामिक शेप का सिंगल पीस मैटेलिक हुड है। इसमें Digi NXT डैशबार्ड है, जिसमें ट्रिप मीटर सर्विस अलार्म और 16 पांइट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स है। इसमें स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील के साथ स्वपिनर नॉब और सेंटर हॉर्न पैड के साथ स्पोर्टी व्हील मिलते हैं।
इसमें स्पेशल डिजाइन के साथ ही आरामदायक सीट और बड़ा प्लेटफार्म है, जिससे अब ज्यादा जगह के साथ सारे कंट्रोल्स तक आसान पहुंच सुनिश्चित करती है। इसमें पुल टू ओपन फ्यूल कैप है, जिससे कार टाइप फ्यूल की फिलिंग होती है। इस ट्रैक्टर में HT-FS इंजन है, जो आपको ज्यादा टॉर्क, सुपर किफायत प्रदर्शन प्रदान करता है। इसमें वाटर कूल्ड इंजन, 12+3 गियर बॉक्स आपको लो-मीडियम-हाई रेंज में बेहतर स्पीड ऑप्शन प्रदान करता है।
इस आयशर ट्रैक्टर में 300 से ज्यादा सेसिंग स्टेप्स के साथ स्टीक हाई सेंसिंग हाइड्रोलिक है। 4 इन 1 पीटीओ मोड के तहत MS PTO, R PTO, GS PTO और लाइव पीटीओ मोड के साथ यह श्रेणी में हर इम्प्लीमेंट्स के साथ बिना किसी परेशानी काम कर सकता हैं। इस ट्रैक्टर की 160 किग्रा की जेरी केन वेट्स, ऑक्सिलियरी वॉल्व, मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक्स, बड़ा फ्यूल टैंक और 2100+ किलोग्राम की हाइड्रोलिक क्षमता है।
मैसी फर्ग्यूसन 9500 स्मार्ट 50 एचपी एक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है। इसमें 36.76 kW (50 HP), 2700 सीसी का पावरफुल इंजन है। ट्रैक्टर में इन लाइन E20 फ्यूल पंप, 12+4 गियर बॉक्स और 16/9/28 साइज के रियर टायर 9.5.24 साइज में फ्रंट टायर है। इस ट्रैक्टर में 2500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक क्षमता है।
न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स आलराउंडर में यूरोपियन टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेडेड एफपीटी इंजन, क्लीयर लैंस हैडलैंप एलईडी डीआरएल सिग्नेचर लाइट के साथ, सामने की स्पष्ट विजिबिलिटी के लिए साइड साइलेंसर, डबल फूट स्टेप्स व हीटगार्ड के साथ नया प्लेटफार्म है। इस पर आपको 6 साल वारंटी मिलती है। यह ट्रैक्टर अब दमदार पावर, न्यू लुक और ज्यादा आरामदायक विशेषताओं के साथ आता है। इसमें 36.94 Kw (49.5 एचपी) इंजन है, जो कल्टीवेटर, एमबी प्लाउ, ट्राली, स्ट्रॉ रीपर, रोटावेटर, लेजर लैंड लेवलर मशीन के साथ इसे बेहतर पावर प्रदर्शन प्रदान करता है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y