Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

कृषि दर्शन एक्सपो 2025: 15 -17 फरवरी से हिसार में, 350 कंपनियों की भागीदारी

कृषि दर्शन एक्सपो 2025: 15 -17 फरवरी से हिसार में, 350 कंपनियों की भागीदारी
पोस्ट -14 फ़रवरी 2025 शेयर पोस्ट

कृषि दर्शन एक्सपो 2025 : हरियाणा के हिसार में 15 फरवरी से शुरू, किसानों को मिलेगी नए उत्पादों की जानकारी

कृषि दर्शन एक्सपो एक सम्मेलन है, जो न केवल हरियाणा से बल्कि आसपास के राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और शेष भारत से भी बड़ी संख्या में व्यापार आगंतुकों और अंतिम उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करता है। यह सभी उत्पादकों, प्रदर्शकों, थोक विक्रेताओं, आयातकों और निर्यातकों और हर क्षेत्र के अन्य सभी हितधारकों के लिए अवसरों की खोज करने के लिए एकजुट करता है। इस वार्षिक सम्मेलन का हमेशा किसानों और प्रदर्शकों द्वारा इंतजार किया जाता है। इस बीच उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग) हिसार, हरियाणा में तीन दिवसीय कृषि दर्शन एक्सपो 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस कृषि दर्शन प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया जाएगा। टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने कहा, कि इस प्रदर्शनी में किसानों के साथ-साथ आमजन को भी नई-नई तकनीकों और उत्पादों की जानकारी मिलेगी।

New Holland Tractor

कृषि दर्शन प्रदर्शनी का 13वां संस्करण (13th edition of Krishi Darshan Exhibition)

टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि कृषि दर्शन एक्सपो 2025 का आयोजन 15, 16, 17 फरवरी 2025 को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि सहयोग विभाग, एनआरएफएमटीटीआई, हिसार (हरियाणा) में किया जा रहा है। कृषि दर्शन एक्सपो 2025 का 13वां संस्करण भारतीय कृषि क्षेत्र के भविष्य को मजबूत करने के लिए नवीनतम तकनीकों और नवाचार पर केंद्रित एक कार्यक्रम और सम्मेलन है। इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट में अनगिनत प्रदर्शक और आगंतुक एकत्रित होंगे। यह ज्ञान की बढ़ती भूख और संभावित अवसरों का पता लगाने की आकांक्षा से निपटने के लिए नई-नई तकनीकों के साथ-साथ वर्तमान विकास को भी प्रदर्शित करेंगे। 

आविष्कारों और नवाचारों को प्रोत्साहित (Encourage Inventions and Innovations)

उन्होंने बताया कि कृषि दर्शन दुनिया में वर्तमान समय की बातचीत, आविष्कारों और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए हैं, ताकि विक्रेता, उत्पादक और उपभोक्ता सभी शीर्ष पर आ सकें। प्रदर्शक अपने प्रदर्शन को अधिकतम कर सकते हैं, नए संपर्क बना सकते हैं और नवीनतम उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करके मौजूदा संबंधों को मजबूत कर सकते हैं और साथ ही उपस्थित लोगों के साथ संपर्क को अधिकतम करने का अवसर बना सकते हैं।

कृषि दर्शन प्रदर्शनी में देश व विदेश से 350 कंपनियां हिस्सा लेंगी (350 Companies from India and Abroad will Participate in Krishi Darshan Exhibition)

कृषि मशीनरी एक्सपो 2025 में देश व विदेश से 350 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी।  साथ ही, देशभर से करीब 1,15,000 से अधिक किसानों, व्यापार आगंतुकों और कृषि पेशेवरों को यह कार्यक्रम आकर्षित करने के लिए तैयार है। यह नवाचार और नेटवर्किंग के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। कृषि दर्शन कार्यक्रम में अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों पर लाइव प्रदर्शन होंगे। इसमें सटीक खेती वाले ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन, कृषि मशीनीकरण समाधान और जैविक खेती शामिल है। कृषि के भविष्य पर प्रकाश डालते हुए 5,000 से अधिक उत्पादों और समाधानों का पता लगाने का यह एक बेहतरीन अवसर है।

कृषि दर्शन प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षक केंद्र (Main Attractive Centers of Krishi Darshan Exhibition)

सिरसा रोड स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि किसानों के साथ-साथ थोक विक्रेताओं, आयातकों, निर्यातकों और अन्य सभी हितधारकों के लिए यह लाभदायक प्रदर्शनी है। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हरियाणा को मोंटरा इलेक्ट्रिक द्वारा बनाए इलेक्ट्रिक टैक्टर की सौगात मिलेगी। कंपनियों द्वारा अलग-अलग मॉडल के ट्रैक्टरों का अनावरण किया जाएगा। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जानकारी व फ्री में सैम्पल भी वितरित किए जाएंगे। आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा अपने शरीर को कैसे दवा मुक्त कर सकते है उसके बारे में अनुभवी आयुर्वेदाचार्य जानकारी देंगे। दुग्ध उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में बताया जाएगा। ड्रोन में हो रहे नए आविष्कारों से अवगत करवाया जाएगा। सौर ऊर्जा में आई नई तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। दो पहिया वाहन में आई नई तकनीकों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा नव विकसित कृषि मशीनरी, कृषि लोन व सब्सिडी की जानकारी भी इस कार्यक्रम में दी जाएगी।

कृषि दर्शन एक्सपो 2025 (Krishi Darshan Expo 2025)

आयोजन दिनांक : 15-16-17 फरवरी, 2025

स्थान: एनआरएफएमटीटीआई, हिसार (हरियाणा) 

वेबसाइट: http://www.krishidarshanexpo.com/

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर