खेती में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने साथ ही किसान की परिश्रम लागत कम करने की दिशा में भारत सरकार द्वारा कई काम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सटीक कृषि समाधानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान ड्रोन योजना 2025 (Kisan Drone Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को खेती में ड्रोन तकनीक अपनाने के लिए प्रोसाहित करने हेतु सरकार ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी और उसे उड़ाने की फ्री पायलट ट्रेनिंग दे रही है। किसान ड्रोन की मदद से खेती में कीटनाशक छिड़काव, फसल की निगरानी और जमीन का सर्वे जैसे कार्य कम समय पर आसानी से कर सकें। इस योजना का उद्देश्य खेती को स्मार्ट और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि फसल उत्पादन बढ़े और परिश्रम लागत घटे। किसान ड्रोन योजना का लाभ लेकर किसान अपनी खेती स्मार्ट बना सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस लेख में नीचे इससे संबंधित जानकारी दी जा रही है।
सरकार इस योजना के तहत ड्रोन खरीदने के लिए किसान / किसान समुह / महिला किसान या किसान उत्पादक संगठनों को अच्छी-खासी सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत व्यक्तिगत किसानों को कृषि ड्रोन (एग्रीकल्चर ड्रोन) खरीदने के लिए 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति / जनजाति, महिला किसान या किसान उत्पादक संगठन (FPO) को ड्रोन पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार दे रही है। उल्लेखनीय है कि केद्र सरकार द्वारा “ड्रोन दीदी योजना” भी चलाई जा रही है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 14 हजार 500 समूहों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। योजना में कृषि ड्रोन के साथ स्प्रे असेंबली के साथ बेसिक ड्रोन, कैरी बॉक्स, बैटरी सेट, डाउनवर्ड कैमरा, ड्यूल-चैनल फास्ट बैटरी चार्जर, चार्जर हब, एनीमो मीटर, पीएच मीटर जैसे सभी उपकरणों के पूरे किट के लिए सब्सिडी दी जाती है।
बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई)- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन मुहैया करने के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना के परिचालन दिशा निर्देशों को भी मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 1261 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। किसान ड्रोन योजना (Kisan Drone Yojana 2025) के तहत ड्रोन का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों में मुफ्त या सस्ती दरों पर पायलट ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रशिक्षण करीब 5 से 10 दिनों का होता है, जिसमें ड्रोन उड़ाने, रख-रखाव और फसल के अनुसार उपयोग करने का प्रशिक्षण किसानों को दिया जाएगा।
किसान ड्रोन योजना 2025 केंद्र सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है, जो कृषि को नई दिशा देने में सक्षम है। यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और स्मार्ट खेती तकनीक से जोड़ने की दिशा में बेहद लाभकारी है। यदि आप इस योजना का लाभ चाहते है, तो इसके लिए अपने राज्य के कृषि विभाग के पोर्टल पर योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पारदर्शिता के लिए योजना में लाभुकों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। ड्रोन खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है। योजना के तहत कृषि क्षेत्र में प्रयोग के लिए निबंधित ड्रोन का ही खरीद लाभार्थी द्वारा किया जा सकेगा। कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) या राज्य कृषि विभाग से संपर्क करें और ड्रोन उड़ाने की पायलट ट्रेनिंग के लिए पंजीयन करें। इसके अलावा, agrimachinery.nic.in ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करें। मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें और प्रशिक्षण तिथि की जानकारी लें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y