किसान मेला : 25 लाख का युवराज ब्रीड का भैंसा 'भगिरा' को देखने उमड़ी भीड़

पोस्ट -23 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

किसान मेला : किसान मेले में नौ करोड़ के भैंसे युवराज का बेटा “ भगिरा” बना आकर्षण का केंद्र, देखने उमड़ी लोगों की भीड़ 

गाड़ियों का लाखों-करोड़ों की कीमत में बिकना आम बात है, लेकिन गाय, भैस या बकरी की कीमत लाखों या करोड़ो रुपए होगी, इस पर यकीन संभव नहीं है, क्योंकि आम तौर पर एक अच्छी नस्ल की गाय-भैंस की औसत कीमत 40 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक हो सकती है। इसी बीच बांदा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बांदा में आयोजित किसान मेले में लाखों रुपए की कीमत वाला एक भैंसा लाया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसा की कीमत और खुराक सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। यह भैंसा युवराज नस्ल का है। इसकी कीमत 20-25 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कीमत में दो एसयूवी कार आसानी से आ जाएंगी। यह भैंसा अपनी खास नस्ल और उच्च गुणवत्ता वाले सीमन (वीर्य) के लिए जाना जाता है। मेले में मौजूद कृषि मंत्री और अफसरों ने किसान प्रिंस शुक्ला की तारीफ की और सभी किसानों से अच्छी नस्लों की गाय-भैंस पालकर अपनी आय बढ़ाने की अपील की। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है।   

लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र (Center of attraction for people)

उत्तर प्रदेश के बांदा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, खाद्य विभाग सहित कई विभाग मिलकर प्रगतिशील किसानों के माध्यम से स्थानीय किसानों को जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में किसान मेले में एक भैंसा लाया गया, जिसकी कीमत 25 लाख से ज्यादा बताई गई है। बांदा के कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले में इस भैंसा के बारे में हर कोई दिलचस्‍पी दिख रहा है। लोग इनकी कीमत और खास देखभाल को लेकर हैरान हैं। प्रदर्शनी के दौरान भैंसे को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यह भैंसा कृषि प्रदर्शनी में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बना रहा है। 

भुर्रा नस्ल के भैंसा युवराज का बच्चा  है “भगिरा” (“Bhagira” is the child of Yuvraj, a buffalo of Bhurra breed)

बांदा किसान मेले में लाए गए इस भैंसे का नाम “भगिरा” है। इसको पालने वाले किसान प्रिंस शुक्ला ने बताया कि, यह 9 करोड़ के पॉपुलर भुर्रा नस्ल के भैंसा युवराज का बच्चा है। इसका वजन करीब 10 क्विंटल से अधिक है और इसकी आयु 27 माह की है। वह इसका पालन अपने बच्‍चे की तरह ही करते हैं। प्रिंस का कहना है कि भगिरा की खुराक भी काफी अच्‍छी है। भगिरा को रोजाना गाजर, हरी सब्जियां, 15 किलो अनाज के साथ हर समय हरी घास दिया जाता है। 

दोनों टाइम करीब 15 लीटर दूध पीता है भगिरा (Bhagira drinks about 15 liters of milk both times.)

भगिरा के माल‍िक प्रिंस ने बताया कि, वह इसे दिन में दो बार नहलाते है। ये जब पैदा हुआ था तो इसकी मां ने जब तक दूध दिया तब तक इसने पूरा दूध पिया था। किसान प्रिंस का कहना है कि भैंस का दूध किसी अन्य जगह इस्तेमाल नहीं किया। भगिरा अकेले दोनों टाइम करीब 15 लीटर दूध पीता था। 

स्पर्म की मिलती है अच्छी कीमत (Sperm gets good price)

यूपी के बांदा में लगे किसान मेले में काफी संख्‍या में लोगों को भीड़ भैंसा 'भगिरा' को देखने आई। प्रिंस ने बताया कि भुर्रा प्रजाति का भैंसा सीमेन के लिए कीमती माना जाता है। लोग इसके स्पर्म के लिए अच्छी कीमत चुकाते हैं। इसके सीमन डोज की कीमत 300 रुपए तक हो सकती है। भैंसे के स्पर्म की डिमांड उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में है। इस नस्ल के भैंसा के स्पर्म से किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वहीं, इस नस्ल की भैंस अधिक और लंबे समय तक दूध देने के लिए जानी जाती है। इस ब्रीड की भैंस प्रति दिन करीब 10 से 12 लीटर दूध का उत्पादन करती है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors