Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Electric Tractor : भारत में ऑटोनेक्स्ट के ई-ट्रैक्टर की बिक्री शुरू

Electric Tractor : भारत में ऑटोनेक्स्ट के ई-ट्रैक्टर की बिक्री शुरू
पोस्ट -14 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

Electric Tractor : ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया, कृषि और उद्योग में परिवर्तनकारी कदम

Autonext Automation : कृषि प्रधान देश भारत में अब खेती इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) के उपयोग से होगी। भारत के पहले ई-ट्रैक्टर की दूरदर्शी सोच रखने वाली कंपनी ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन (Autonext Automation) ने आधिकारिक तौर पर ट्रैक्टरों की बिक्री शुरू कर दी है। इसमें जयवंत शुगर मिल्स को पहली बिक्री के उद्घाटन के साथ चीनी उद्योग को लक्ष्य बनाया गया है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पश्चिमी महाराष्ट्र में यशवंतराव मोहिते कृष्णा शुगर मिल में हुआ, जिसमें चीनी मिल के चेयरमैन डॉ. सुरेशबाबा भोसले की मौजूदगी में इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) को लॉन्च किया गया। चेयरमैन डॉ. भोसले ने इसे कृषि और उद्योग दोनों के लिए एक परिवर्तनकारी कदम बताया। उन्होंने बताया, "ऑटोनेक्स्ट (AutoNxt) का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (E-Tractor)  कृषि और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में क्रांति लाएगा।" इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सुरेशबाबा भोसले ने बताया कि भारत की “मेक इन इंडिया” पहल के रूप में, ऑटोनेक्स्ट का ई-ट्रैक्टर (E-Tractor) कृषि और उद्योग दोनों में महत्वपूर्ण प्रगति लाने के लिए तैयार है। 

New Holland Tractor

सतत विकास की दिशा में देश के प्रयासों के अनुरूप (In line with the country's efforts towards sustainable development)

फैक्ट्री के चेयरमैन डॉ. भोसले ने इस इनोवेशन की प्रशंसा की और इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऑटोनेक्स्ट (AutoNxt) का इनोवेशन खेती और अन्य उद्योगों के भविष्य को नया आकार देने का वादा करता है। यह भारत के कृषि कार्य के लिए अधिक टिकाऊ और लागत प्रभावी भविष्य की झलक पेश करता है।  यह ई-ट्रैक्टर संभावित ईंधन की कमी के दौर में सतत विकास की दिशा में देश के प्रयासों के अनुरूप है। इस बिक्री उद्घाटन समारोह में न केवल ट्रैक्टर की बिक्री की शुरुआत का जश्न मनाया गया, बल्कि स्थानीय समुदाय द्वारा महसूस किए गए गौरव का भी जश्न मनाया गया। उन्होंने कहा  "यह बहुत गर्व की बात है कि ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन कंपनी (AutoNxt) के संस्थापक और सीईओ कौस्तुभ धोंडे सतारा जिले के वाई तालुका से हैं।" 

सीईओ कौस्तुभ धोंडे ने अपना दृष्टिकोण साझा किया (CEO Kaustubh Dhonde shares his perspective)

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में टिप्पणी करते हुए, ऑटोनेक्स्ट (AutoNxt) के संस्थापक और सीईओ कौस्तुभ धोंडे ने भारत में कृषि के भविष्य के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने कहा, "हमारा देश कृषि पर बहुत अधिक निर्भर करता है और किसान इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर (Diesel tractor) हालांकि विश्वसनीय हैं, लेकिन उनका रखरखाव महंगा है और वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं।  धोंडे ने कहा ऑटोनेक्स्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Auto Next Electric Tractor) के साथ हमारा लक्ष्य किसानों को एक किफायती, कुशल और पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रदान करना था।"

ऑटोनेक्स्ट 45 एचपी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Autonext 45 HP Electric Tractor)

सीईओ कौस्तुभ धोंडे ने कहा, ऑटोनेक्स्ट 45 एचपी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Autonext 45 HP E-Tractor) में प्रभावशाली क्षमताएं हैं। इसमें 15 टन से अधिक फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन करने की क्षमता भी शामिल है। यह Autonext E-Tractor  प्रतिवर्ती जुताई और रोटेरी खेती जैसे कार्यों के लिए उत्कृष्ट है। यह ट्रैक्टर पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने केवल 3 घंटे लगते हैं। ट्रैक्टर की बैटरी को थ्री-फेज एंड सिंगल-फेज बिजली दोनों का उपयोग करके चार्ज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 60 से 70 प्रतिशत ईंधन की बचत होती है, जो इसे लागत में कटौती और अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के इच्छुक किसानों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर