प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना से जुड़े किसानों के लिए एक साथ दो बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। पहली – सरकर इस योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है, और दूसरी – इस योजना से जुड़े पात्र किसानों को हर महीने पेंशन का लाभ भी दे रही है। अब तक किसान पीएम-किसान (PM- Kisan) योजना के अंतर्गत सालाना 6,000 रुपए की सहायता तीन किस्तों में पाते रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि सरकार पीएम किसान योजना से जुड़े लाथार्थियों को “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” के तहत हर महीने पेंशन का लाभ भी देती है।
यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप पीएम किसान पेंशन योजना यानी ( प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना) में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 की पेंशन मिल सकती है। आइए पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया क्या है और पीएम किसान योजना की अगली यानी 20वीं किस्त किस तारीख तक जारी हो सकती है सभी जानकारी जानते हैं?
भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित, पीएम-किसान (PM- Kisan) योजना का मकसद देश के छोटे और सीमांत किसानों की आमदनी को बढ़ाना और कृषि विकास में उनका सहायोग करने के लिए समय पर आर्थिक मदद (वित्तीय सहायत) देना है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलकार देश में करीब 14 करोड़ पात्र किसान परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान मानधन नाम से एक पेंशन योजना भी चलाई जा रही है। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसे वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए पेंशन दी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लाथार्थियों को इस योजना में सीधे लाभ दिया जाता है। अगर आप भी पीएम किसान में लाभार्थी है, तो आपको हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिल सकती है, जिससे आपको डबल आर्थिक लाभ होगा।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) की शुरूआत किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक सहारा देने के उद्देश्य से की है। किसानों को बुढ़ापे में आर्थिक सहारा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) शुरू की है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए खास तौर पर तैयार की गई है, जिससे वे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन का लाभ उठा सकें। पीएमकेएमवाई (PM-KMY) योजना से 18 से 40 वर्ष तक की उम्र के किसान जुड़ सकते हैं। इसमें किसान को हर महीने सिर्फ 55 रुपए से 200 रुपए तक का अंशदान (प्रीमियम) देना होता है, जो उसकी उम्र पर निर्भर करता है।
इस योजना की खास बात यह है कि किसान जितनी राशि का अंशदान करता है, उतनी ही राशि सरकार द्वारा भी उसमें जोड़ती है। यानी यह पूरी तरह एक सहयोगात्मक पेंशन योजना है। यदि आप पीएम किसान (PM-Kisan) सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए यह योजना और भी आसान हो जाती है। आपके प्रीमियम की राशि सीधे पीएम-किसान की किस्त से कट जाती है, यानी आपको अलग से कोई भुगतान नहीं करना होता है।
किसान की उम्र (वर्ष) | किसान का अंशदान (रु) | सरकार का योगदान (रु) | कुल अंशदान (प्रीमियम) (रु) |
18 | 55 | 55 | 110 |
25 | 80 | 80 | 160 |
30 | 105 | 105 | 210 |
35 | 150 | 150 | 300 |
40 | 200 | 200 | 400 |
पीएम किसान मानधन (PM Kisan Pension) योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ विशेष पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं। केवल उन्हीं किसानों को योजना का लाभ मिलेगा, जो इन मानकों को पूरा करते हैं:
इस योजना का उद्देश्य वास्तव में जरूरतमंद किसानों को आर्थिक सहारा देना है, इसलिए पात्र किसान पेंशन लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे इस प्रकार है:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक किसानों को कुल 19 किस्तों के जरिए आर्थिक लाभ मिल चुका है। इस योजना के पात्र किसानों को हर साल 6,000 की राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है – यानी 2,000 रुपए की हर चार महीने में एक किस्त.किसानों के खाते में आखिरी यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में भेजी गई थी। 4 महीने के अंतराल को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है किस्त अब कभी भी खाते में आ सकती है। माना जा रहा है कि खाते में इस हफ्ते या फिर जुलाई की शुरुआत में ही खाते में पैसे आएंगे। हालांकि, किसानों को अभी आधिकारिक तारीख के ऐलान का इंतजार भी है। असल में पिछली समयसीमा को ध्यान में रखते हुए किसानों को अगले कुछ हफ्तों में योजना की 20वीं की राशि मिलने की पूरी संभावना है। किसानों के खातों में अगली किस्त ट्रांसफर की तैयारियां अभी अंतिम चरण में हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y