e-shram card : सरकार हर महीने देगी ई श्रम कार्ड धारकों को 3 हजार रुपए की पेंशन

पोस्ट -23 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

ई-श्रम कार्ड : श्रमिकों के खाते में सरकार हर महीने भेजेगी पेंशन, लाभ के लिए इस कार्ड का होना अनिवार्य

Shram Card Payment Status : देश के असंगठित श्रमिकों एवं कामगारों की हितों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कल्याण योजनाओं में लाभ देना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सके। ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत अब श्रम कार्ड धारकों को हर महीने 3 हजार रुपए मिलेंगे। सरकार ने इस योजना को श्रमिक पेंशन योजना नाम दिया है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी श्रमिक लाभ ले सकता है। लेकिन, इसके लिए श्रमिक के पास श्रम कार्ड का होना अनिवार्य है। यदि आपका पहले से श्रम कार्ड बना हुआ है, तो सरकार इस योजना के तहत आपके खाते में हर महीने तीन हजार रुपए की राशि पेंशन के तौर पर भेजेगी। ऐसे में अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ लेने चाहते हैं और आपका श्रम कार्ड बना हुआ नहीं है, तो आप श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस पोस्ट में आवेदन करने और इसके लिए क्या-क्या पात्रता होगी इसकी जानकारी दी जा रही है।

श्रमिकों को प्रतिमाह मिलेगी पेंशन (Workers will get pension every month)

मजदूर वर्ग के लोगों को पेंशन देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (श्रमिक पेंशन) योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र से 40 वर्ष तक लोग पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए 3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत करीब 45 लाख लोगों ने अब तक पंजीयन कराया है। इस योजना में लाभार्थी और सरकार का अंशदान 50-50 प्रतिशत रहता है। उदाहरण के लिए जैसे कि आवेदक द्वारा इस योजना में 100 रुपए प्रति माह जमा किया जाता है, तो सरकार की ओर से भी उसी खाते में 100 रुपए जमा किए जाते हैं। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर श्रमिक को इस योजना के तहत 3000 रुपए की पेंशन प्रतिमाह मिलेगी। आपने अभी तक श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो इस योजना का लाभ लेने से पहले अपना श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें।

श्रम पेंशन योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents required for applying in Labor Pension Scheme)

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • बचत खाता (सेविंग अकाउंट) नंबर के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आईएफएससी कोड राशन कार्ड
  • वोटर आईडी अन्य पहचान पात्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटोग्राफ

श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के पात्र (Eligible for Shram Yogi Maandhan Pension Scheme)

  • आवेदक की मासिक आय 15000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
  • असंगठित क्षेत्र का कामगार श्रमिक हो
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आवेदन अन्य पेंशन योजनाओं जैसे – कर्मचारी निधि भविष्य संगठन, राज्य बीज निगम आदि का लाभ न ले रहा हो। 
  • आयु 18 से 40 वर्ष तक होने चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक एवं kyc प्रोसेस पूरा होना चाहिए।
  • आवेदक का लेबर कार्ड (श्रम कार्ड) बना हुआ हो। 
  • इस योजना में महिला एवं पुरूष दोनों श्रमिक आवेदन के लिए पात्र है।

श्रम कार्ड से पेंशन पाने के लिए ऐसे करें योजना में आवेदन (Apply for this scheme to get pension through labor card)

असंगठित क्षेत्र के अधिक से अधिक श्रमिकों एवं कामगारों को इस पेंशन योजना का लाभ मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 4 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोले हैं। इन केंद्रों की मदद से पात्र श्रमिक योजना में आवेदन के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

  • आवेदक को ऑनलाइन करने के लिए पहले आवेदक को ई-श्रम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • पोर्टल पर आप Services के अंतर्गत New Enrolment को ओपन करें।
  • अब Self Enrolment Using Mobile OTP को क्लिक करें। 
  • 10 अंकों की मोबाइल नंबर को भरकर Proceed पर क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा, जिसमे ओटीपी को दर्ज कर पुनः Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। 
  •  इसमें आपको Services के नीचे Enrolment को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने श्रम कार्ड पेंशन योजना का फार्म खुल जाएगा। 
  • आवेदन फार्म को सही–सही भरने के बाद आपका इस योजना के तहत सफलतापूर्वक पंजीयन हो जाएगा।
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने जिले के श्रम विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors