Shram Card Payment Status : देश के असंगठित श्रमिकों एवं कामगारों की हितों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कल्याण योजनाओं में लाभ देना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सके। ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत अब श्रम कार्ड धारकों को हर महीने 3 हजार रुपए मिलेंगे। सरकार ने इस योजना को श्रमिक पेंशन योजना नाम दिया है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी श्रमिक लाभ ले सकता है। लेकिन, इसके लिए श्रमिक के पास श्रम कार्ड का होना अनिवार्य है। यदि आपका पहले से श्रम कार्ड बना हुआ है, तो सरकार इस योजना के तहत आपके खाते में हर महीने तीन हजार रुपए की राशि पेंशन के तौर पर भेजेगी। ऐसे में अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ लेने चाहते हैं और आपका श्रम कार्ड बना हुआ नहीं है, तो आप श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस पोस्ट में आवेदन करने और इसके लिए क्या-क्या पात्रता होगी इसकी जानकारी दी जा रही है।
मजदूर वर्ग के लोगों को पेंशन देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (श्रमिक पेंशन) योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र से 40 वर्ष तक लोग पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए 3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत करीब 45 लाख लोगों ने अब तक पंजीयन कराया है। इस योजना में लाभार्थी और सरकार का अंशदान 50-50 प्रतिशत रहता है। उदाहरण के लिए जैसे कि आवेदक द्वारा इस योजना में 100 रुपए प्रति माह जमा किया जाता है, तो सरकार की ओर से भी उसी खाते में 100 रुपए जमा किए जाते हैं। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर श्रमिक को इस योजना के तहत 3000 रुपए की पेंशन प्रतिमाह मिलेगी। आपने अभी तक श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो इस योजना का लाभ लेने से पहले अपना श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें।
असंगठित क्षेत्र के अधिक से अधिक श्रमिकों एवं कामगारों को इस पेंशन योजना का लाभ मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 4 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोले हैं। इन केंद्रों की मदद से पात्र श्रमिक योजना में आवेदन के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y