केंद्र सरकार के आम बजट 2025-26 की घोषणाओं के बाद अब राज्य सरकारें अपना बजट जारी कर रही हैं। अब तक उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्य अपना बजट पेश कर चुके हैं। राज्य सरकारों ने अपने बजट में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्य अभी मार्च महीने में अपना बजट पेश करेंगे। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन सिंह यादव 12 मार्च को बजट पेश करने से पूर्व ही किसानों के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे हैं। यादव ने हाल ही में भोपाल में घोषणा की है कि राज्य के किसानों को अब मात्र 5 रुपए में बिजली कनेक्शन मिलेगा। पहले इस कनेक्शन के लिए किसानों को साढ़े 7 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे। आइए, ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट से किसानों के लिए खुशखबरी वाली इस घोषणा के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर किसानों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं लांच करती रहती है। अब सीएम मोहन यादव ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश के किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थायी कनेक्शन मिलेगा। यह योजना सबसे पहले मध्य क्षेत्र में लागू की जाएगी। इसके बाद पश्चिम क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। धीरे-धीरे चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के किसानों को अब तक स्थायी बिजली कनेक्शन के लिए 7500 रुपए खर्च करने होते हैं।
मध्यप्रदेश में किसानों को बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार के प्रयास जारी हैं। राज्य सरकार अगले तीन साल में किसानों को 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराएगी। हर साल किसानों को 10-10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। सोलर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली उत्पादन में आत्म-निर्भर बनाया जाएगा। साथ ही किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली को खरीदा जाएगा और इसकी एवज में किसानों को नकद भुगतान किया जाएगा।
एमपी के किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए न्यूनतम राशि खर्च करनी होगी। अगर किसान 3 एचपी वाला सोलर पंप अपने खेत में स्थापित करता है तो उसे कुल लागत की 5% राशि का ही भुगतान करना होगा। वहीं 5 से 7.50 एचपी के लिए 10% राशि देना होगी। किसानों को सोलर पंप कनेक्शन के साथ ही 5 रुपए में बिजली कनेक्शन भी दिए जाएंगे। इस योजना का फायदा उन किसानों को ज्यादा मिलेगा जिनके खेतों से 45 मीटर के तार गुजर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में तीसरा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। केन-बेतवा लिंक से अब तस्वीर बदल रही है। सीएम यादव ने कार्यक्रम के दौरान चंबल क्षेत्र की स्थिति का भी जिक्र किया और कहा कि पहले वहां बंदूकें उठाई जाती थीं, लेकिन अब स्थिति में बदलाव आ रहा है। प्रदेश का कोई खेत खाली नहीं रहेगा, हर जगह पानी पहुंचाया जाएगा। हम एक और नदी जोड़ो अभियान जल्द शुरू करेंगे। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में जल्दी तीसरा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट आकार लेगा। मौजूदा दो प्रोजेक्ट ने किसानों की जिंदगी बदलने की उम्मीद खड़ी कर दी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों से फसल चक्र में बदलाव का आह्वान किया है। उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि धान के बदले में मूंगफली और प्राकृतिक फसलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्पादित कपास से क्रांति आने वाली है। किसान परिवार के व्यक्ति को रोजगार देने वाली टेक्सटाइल मिलों को 5,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं। गेहूं और धान पर दिए जा रहे प्रोत्साहन के समान ही दुग्ध उत्पादन पर भी प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिया जाएगा। 10 से अधिक गाय पालने वाले गोपालकों को अनुदान दिया जाएगा। गांव-गांव में गोपालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। गौ-शाला में प्रति गाय के लिए 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y