Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मुर्गी पालन के लिए 40% सरकारी सब्सिडी, 13 अप्रैल तक भरें फॉर्म

मुर्गी पालन के लिए 40% सरकारी सब्सिडी, 13 अप्रैल तक भरें फॉर्म
पोस्ट -11 अप्रैल 2025 शेयर पोस्ट

मुर्गी पालन फार्म पर भारी सब्सिडी का लाभ उठाएं, 13 अप्रैल से पहले करें आवेदन।

Subsidy on poultry farming : अन्नदाता किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। किसानों के हितों में कई योजनाएं लागू कर, उन्हें पशुपालन और मुर्गी पालन जैसे व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है। अधिक से अधिक किसान इससे जुड़े, इसके लिए सरकार द्वारा अच्छा खासा अनुदान भी दिया जा रहा है। ऐसे में कम लागत में खुद का बिजनेस शुरू कर मोटा मुनाफा कमाने के इच्छुक युवाओं और किसानों के पास गोल्डन चांस है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने  प्रदेश को अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म सह हैचरी प्लांट की स्थापना के लिए अनुदान की योजना लागू की है। योजना के तहत मुर्गी पालन फार्म (Layer Poultry Farming) के लिए सरकार करोड़ों रुपए तक की सब्सिडी भी दे रही है।  राज्य के किसानों और बेरोजगार युवा जो मुर्गी पालन में रुचि रखते हैं, उनसे इस योजना के तहत 13 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन पशु निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है।  

New Holland Tractor

अंडा उत्पादन और रोजगार में वृद्धि (Increase in egg production and employment)

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत 'ब्रायलर मुर्गी पालन' को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की योजना संचालित है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में ब्रायलर चूजा एवं फर्टाइल अंडा (fertile egg) का उत्पादन कर राज्य को इसमें आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु जन्य प्रोटीन (अंडा) की उपलब्धता बढ़ने के साथ ही रोजगार अवसर में भी वृद्धि करना है। योजना के तहत निजी क्षेत्र में अंडा उत्पादन (Egg Production) करने के लिए 10,000 क्षमता वाले ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म सह हैचरी प्लांट की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने 1170 लाख रुपए का बजट रखा है। 

फार्म की स्थापना पर कितना अनुदान मिलेगा (How much subsidy will be available for setting up a farm)

इस अनुदान योजना का लाभ राज्य में सभी वर्गों के किसानों को दिया जाएगा। योजना के तहत 10,000 क्षमता (9000 पैरेंट मुर्गी एवं 1000 पैरेंट मुर्गा) के ब्रायलर ब्रीडिंग फर्म, हैचरी प्लांट, फीड मिल सहित की स्थापना लागत पर सामान्य जाति के लाभुकों को 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

फार्म के लिए अनुमानित लागत (Estimated cost for the farm)

इस योजना के तहत पशुपालन निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा 10,000 क्षमता के ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म, हैचरी प्लांट एवं फीड मिल की स्थापना के लिए अधिकतम 350 लाख (तीन करोड़ पचास लाख) रुपए की अनुमानित लागत तय की गई है, जिस पर सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को अधिकतम 105 लाख (एक करोड़ पांच लाख) रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत अर्थात अधिकतम 140 लाख (1 करोड़ 40 लाख) रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

अनुदान लाभ के लिए कहां करें आवेदन? (Where to apply for grant benefits?)

पशु एवं मत्स्य पालन विभाग बिहार सरकार द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म-सह-हैचरी प्लांट को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना के अंतर्गत ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म-सह-हैचरी प्लांट की स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालन विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/ पर 13 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन हेतु किसानों को आधार संख्या या वोटर आईडी कार्ड संख्या से पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आवेदनकर्ता के पास होनी चाहिए। योजना से जुड़ी सभी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा अपने प्रखंड या जिले के पशुपालन निदेशालय में संपर्क कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर