हरियाणा के हिसार में 15 फरवरी से 17 फरवरी 2025 तक आयोजित कृषि दर्शन एक्सपो 2025 के दूसरे दिन गोपालन एयरोस्पेस अक्की-610 एग्री ड्रोन लॉन्च किया गया। यह नया ड्रोन किसानों की खेती को आसान बनाएगा। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन के इस्तेमाल से एक ओर किसानों का काम समय और मेहनत में पूरा हो जाएगा। वहीं इससे उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। इतना ही नहीं इससे खेती की लागत को कम करने में भी सहायता मिलेगी। इस ड्रोन की खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। आज हम ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में आपको अक्की-610 ड्रोन की खास विशेषताओं को बारे में आप जानकारी दे रहे है, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।
कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में प्रदर्शित अक्की-610 एग्री ड्रोन एक दिन में 30 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव कर सकता है। इसे उपयोग करना आसान होने के साथ ही यह प्रभावी तरीके से कार्य करता है। इसे चार्ज करने में भी कोई समस्या नहीं है। यह मात्र 40 से 50 मिनट में चार्ज हो जाता है। यह सिंगल पर्सन ऑपरेशन की सुविधा के साथ आता है जो किसानों को पसंद आ रहा है। इसकी स्प्रे पट्टी 4 से 5 मीटर लंबी है। यह चार नोजल के साथ आता है जो एक मिनट में अधिकतम 5 लीटर तक कीटनाशक का स्प्रे कर सकता है। इसकी टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है, जो इस रेंज में काफी अच्छी है।
अक्की-610 एग्री ड्रोन 0 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बिना किसी रूकावट काम कर सकता है। इतना ही नहीं यह 0.5 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ान भरकर 15 मिनट में 2 एकड़ क्षेत्रफल में छिड़काव कर सकता हे। इसकी एग्री ड्रोन की अधिकतम स्पीड 10 मीटर प्रति सेकंड है।
अक्की-610 एग्री ड्रोन में किसानों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें फुल्ली ऑटोनोमस ऑपरेशन के लिए मजबूत और टिकाऊ फ्रेम आता है। यह जियो फेंसिंग की सहायता से संबंधित क्षेत्र में ही उड़ान भरता है और किसी भी तरह के टकराव से बचाव के लिए नियंत्रित रहता है। यदि कम्यूनिकेशन में कोई परेशानी आती है तो यह वापस लौट आता है। वहीं अगर बैटरी का वोल्टेज कम होने लगता है तो इसके बारे में भी यह चेतावनी देता है। कम बैटरी होने या हवा तेज होने पर वापस घर लौटने का इसका यह खास फीचर्स सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा काम का है।
अक्की-610 एग्री ड्रोन में उड़ान से लेकर लैडिंग तक फुल्ली ऑटोनोमस फीचर है। इसमें मिशन प्लानिंग के माध्यम से कॉन्फिगर करने योग्य ग्रिड पॉइंट दिए गए हैं। इससे यह निर्देशित वे पॉइंट पर उड़ने की क्षमता रखता है। इसमें हर समय राइड पर मैन्युअल कंट्रोल की सुविधा दी गई है। राइड के दौरान री-डायरेक्शन के लिए मैप पर सुटेबल लोकेशन डाल सकते हैं। प्रत्येक ग्रिड पॉइंट पर ऑटोमैटिक पंप एक्टिवेशन की सुविधा भी इसमें हैं।
अक्की-610 एग्री एग्री ड्रोन में तीन लाइट मोड पर उड़ान भरने की सुविधा दी गई है। यह ड्रोन जीसीएस 3 यूएवी लाइट कंट्रोल मोड प्रदान करता है, जो इस प्रकार है
यह एग्री ड्रोन तीन मिनट से भी कम समय में उड़ान भर सकता है और आप इसे 5 मिनट से कम समय में पैक कर सकते हैं। यह एंड्राइड आधारित स्मार्ट डिवाइस है जो इंटीग्रेटेड डिजिटल ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इसके सॉफ्टवेयर का इंटरफेस यूजरफ्रेंडली है।
अक्की-610 एग्री ड्रोन मेंआधुनिक तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है, जो किसानों की खेती के लिए काफी अच्छा है। इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं-
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y