Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पॉवरट्रैक 439 RDX: 39 HP में दमदार ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और कीमत

पॉवरट्रैक 439 RDX: 39 HP में दमदार ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और कीमत
पोस्ट -20 जनवरी 2025 शेयर पोस्ट

39 हॉर्स पावर में शक्तिशाली प्रदर्शन करने वाला सुपर ट्रैक्टर, जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Powertrac 439 RDX Tractor 2025 : भारतीय किसानों को खेती और उससे संबंधित अलग-अलग चुनौतीपूर्ण कामों के लिए भरोसेमंद पावरफुल ट्रैक्टरों की तलाश रहती है। जिसे किसान किफायती कीमत पर खरीदकर अपने खेती के कामों को कुशलता से पूरा कर सके। अगर आप किसान है और औसत भूमि पर गेहूं, धान और गन्ना जैसे व्यापारिक फसलों की खेती करते हैं और उसके लिए आप भरोसेमंद ट्रैक्टर की खोज कर रहे हैं, तो आपके लिए पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह ट्रैक्टर पॉवरट्रैक ब्रांड (Powertrack Brands) से आता है। यह कंपनी भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में दमदार और शक्तिशाली ट्रैक्टरों के उन्नत निर्माण के लिए लोकप्रिय है। पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स आकर्षक डिजाइन के साथ एक पॉवरफुल ट्रैक्टर है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को खेती के चुनौतीपूर्ण कार्यों को कुशलता से करने के लिए डिजाइन किया है। इसमें 39 हॉर्स पावर का ईंधन-कुशल इंजन है, जो अपको कठिन कार्यों के लिए कुशल माइलेज के साथ भरोसेमंद शक्ति प्रदर्शन प्रदान करता है। पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स में 1600 केजी भार उठाने वाली मजूबत हाईड्रोलिक, ऑयल इम्सर्ड ब्रेक, पावर स्टीयरिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स है, जो इसे आसान संचालन के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

New Holland Tractor

यह एक 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, जो 5 साल की लंबी वारंटी के साथ कृषि और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयुक्त है। Powertrac 439 RDX ट्रैक्टर अपनी विशिष्ट विशेषताओं के कारण रोटावेटर, कल्टीवेटर, हल इत्यादि जैसे हैवी ड्यूटी उपकरणों के साथ काम करने के लिए भी उपयुक्त है। भारत में पॉवरट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर की कीमत 6.20 लाख से 6.42 लाख रुपए है, जो किसानों की जेब के अनुसार कुशल है। इस ट्रैक्टर की कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अधिक जानें के लिए ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट को ध्यान से जरूरी पढ़े। 

पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स स्पेसिफिकेशन (Powertrac 439 RDX Specifications)

पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स (Powertrac 439 RDX) ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 2340 सीसी क्षमता वाला शक्तिशाली इंजन है, जो इसे 39 हॉर्स पावर (Hp) और 155 न्यूटन मीटर (NM) टॉर्क प्रदान करता है। यह पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर कुशल कार्यों के लिए 2200 इंजन रेटेड आरपीएम (RPM) और 34 एचपी पीटीओ पावर जनरेट करता है। इसमें  ऑयल बाथ (Oil Bath) एयर फिल्टर है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है। पॉवर ट्रैक 439 RDX ट्रैक्टर का फ्यूल टैंक 50 लीटर क्षमता का है, जो इसे सिंगल रिफ्यूलिंग पर लंबे समय तक बिना रुके कार्य प्रदान करने की क्षमता प्रदान करता है।

ट्रांसमिशन तकनीक (transmission technology) 

पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स (Powertrac 439 RDX) में कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन तकनीक (Constant mesh transmission technology) है। 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स के साथ यह आपको बेहरत कार्य विकल्प प्रदान करता है। इसमें सिंगल डायाफ्राम / ड्यूल (Single Diaphragm/Dual) क्लच विकल्प है, जिससे आपको इंजन पावर को टायर से जोड़ने के लिए स्मूथ गियर शिफ्टिंग मिलती है। Powertrac 439 RDX ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड खेती और उद्योग अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है। यह पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर अपने 2 व्हील ड्राइव एक्सल और 6.00 x 16 फ्रंट टायर तथा 13.6 X 28 इंच साइज में रियर टायर के साथ हर प्रकार के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करता है। 

पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर के विशेष फीसर्च (Special features of Powertrac 439 RDX tractor)

  • पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स (Powertrac 439 RDX) ट्रैक्टर मैन्युअल / पावर स्टीयरिंग विकल्प के साथ उबड़-खाबड भूमि में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है। 
  • इस ट्रैक्टर में 34 हॉर्स पावर पीटीओ है, जो 540 आरपीएम/मिनट पर 6 फुट रोटावेटर, 11 टाइन कल्टीवेटर, थ्रेशर, बड़े पीटीओ ट्रॉली आदि जैसे उपकरणों को आसानी से चलाता है।
  • Powertrac 439 RDX ट्रैक्टर में ऑयल इम्सर्ड (Oil Immersed) ब्रेक है, जो इसे फिसलन भरी सतह पर अच्छा नियंत्रण प्रदान करते हैं। 
  • पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स (Powertrac 439 RDX) में ओटोमेटिक डैप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल थ्री पॉइंट लिकेंज हाइड्रालिक है। 
  • ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक कैपेसिटी 1600 किलोग्राम है, जो 6 फुट रोटावेटर जैसे विभिन्न भारी कृषि उपकरणों के लिए उपयुक्त है। 
  • पावर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 1850 किलोग्राम, 2060 एमएम का व्हीलबेस और 375 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो हर क्षेत्र के लिए उपयुक्त बनाता है। 
  • पावरट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर, पावरट्रैक की लोकप्रिय डीजल सेवर टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है, जो पावर से समझौता किए बगैर सर्वेश्रेष्ठ तरीके से ईंधन की सबसे अधिक बचत करता है।
  • पावरट्रैक 439 RDX ट्रैक्टर AVL टेक्नोलॉजी के साथ एक दमदार इंजन प्रदान करता है, जिससे यह बहुत आसानी से 6 फुट रोटावेटर और ट्रॉली चला सकता है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर