Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल : विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित

ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल : विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित
पोस्ट -15 फ़रवरी 2025 शेयर पोस्ट

कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टीलर, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर और रीपर के लिए 18 फरवरी तक किसान करें आवेदन

e Krishi Yantra Yojana 2025 : सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्र अनुदान (Krishi Yantra Subsidy) योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत लक्ष्य निर्धारित कर किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की खरीद करने का मौका दिया जाता है। इसके लिए सरकार समय-समय पर किसानों से  कृषि मशीनरी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित करती रहती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी राज्य में “e कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025” लागू की गई है। इस योजना के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान जल्द से जल्द से ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, क्योंकि कृषि यंत्रों हेतु आवेदन देने के लिए उनके पास कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, योजना के तहत किन-किन कृषि मशीनों पर सब्सिडी मिलेगी इन सभी के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में जानते हैं। 

New Holland Tractor

कृषि यंत्रों के लिए 18 फरवरी तक ऑनलाइन करें आवेदन (Apply online for agricultural equipment by 18th February)

राज्य सरकार ट्रैक्टर से चलने वाले और स्वचालित कई प्रकार की खेती की मशीनों के लिए किसानों को सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। इसके लिए, संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र शासन, भोपाल द्वारा 11 फरवरी दोपहर 2 बजे से 18 फरवरी 2025 तक कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर एवं रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित) के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 19 फरवरी 2025 को लॉटरी संपादित की जाएगी। आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (Assistant Agriculture Engineer)  के नाम से बनाकर जमा करा सकता है। धरोहर राशि (Security money) के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।

कृषि यंत्रों पर कितना मिलेगा अनुदान? (How much subsidy will be given on agricultural equipment?)

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की इस योजना के तहत किसान पावर वीडर, पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर एवं रीपर (स्वचालित/ ट्रैक्टर चलित) जैसे कुल 7 कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। कृषि अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित कृषि यंत्र अनुदान योजना (Agricultural Equipment Subsidy Scheme) में कृषि यंत्र के लिए जिलेवार जारी लक्ष्य के तहत श्रेणी वर्ग एवं जोत भूमि के आधार पर किसानों को अलग-अलग अनुदान दिया जाता है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 50 से 60  प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी इस योजना के तहत मिलेगी। इच्छुक किसान इस योजना के तहत कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी की जांच वेबसाइट पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से कर सकते हैं।

कृषि यंत्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट का विवरण (Details of demand draft for agricultural equipment)

ऊपर बताए गए निम्निलिखित कृषि यंत्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट का विवरण इस प्रकार है : -

  • कृषि यंत्र पावर वीडर हेतु राशि ₹ 3100 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • कृषि यंत्र पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक हेतु राशि ₹ 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट 
  • कृषि यंत्र पावर हैरो हेतु राशि ₹ 3500 /-  का डिमांड ड्राफ्ट
  • कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि ₹ 5500 /-  का डिमांड ड्राफ्ट
  • कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर हेतु राशि ₹10,000 /-  का डिमांड ड्राफ्ट 
  • कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित) हेतु राशि ₹ 3300 /-  का डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य होगा।

डिमांड ड्राफ्ट कैसे बनवा सकेंगे? (How to get demand draft made?)

कृषि यंत्र अनुदान योजना में किए गए प्रावधानों के मुताबिक, आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर जमा करवा सकेंगे। बिना धरोहर राशि (डिमांड ड्राफ्ट) के आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के दौरान इस डिमांड ड्राफ्ट की स्कैन प्रति को अपलोड करना होगा । आवेदन ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के तहत धरोहर राशि का भुगतान कर सकते हैं। धरोहर राशि और अन्य विवरणों के लिए आप किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf  पर विजिट कर सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज का विवरण (Details of required documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आवेदक के लिए) 
  • भूमि का रिकॉर्ड (बी-1 की प्रति) 
  • ट्रैक्टर की वैध आर सी (ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी एवं अन्य आवश्यक सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी)

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? (How to apply online?)

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अनुदानित कृषि यंत्रों के लिए के लिए किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। जो किसान पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है, वे आधार OTP के माध्यम से सीधे लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नए  किसानों को आवेदन करने से पहले बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन या CSC सेंटर से कृषक यह पंजीयन आवेदन कर सकते हैं।

खेती कार्यों को बना सकते हैं आसान (Can make farming tasks easier)

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अनुदान पर दिए जा रहे ये सभी कृषि यंत्र किसानों के खेतों की जुताई, खरपतवार प्रबंधन और फसलों की कटाई कार्यों को आसान और तीव्र बनाने के लिए मददगार है। किसान योजना में आवेदन कर अपनी पसंद का कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी और कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, किसान आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – 462023 से संपर्क कर सकते हैं। दूरभाष क्रमांक : 0755-493500, वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002 कॉल कर सकते हैं। ई-मेल आईडी : [email protected] (कृषि यंत्रो के लिए) पर मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर