Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

थ्रेशर मशीन के उपयोग के दौरान रखने वाली सावधानियां

थ्रेशर मशीन के उपयोग के दौरान रखने वाली सावधानियां
पोस्ट -16 मार्च 2025 शेयर पोस्ट

अब थ्रेशर मशीन से नहीं होगी दुर्घटना, कृषि मशीन थ्रेशर के उपयोग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी 

Thresher machine : किसानों द्वारा उगाई गई फसलों से अनाज प्राप्त करने में कृषि यंत्र थ्रेशर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक गहाई मशीन है, जिसका उपयोग कटाई के बाद फसल से अनाज के दानों को भूसा से अलग करने के लिए किया जाता है। थ्रेशर के उपयोग से समय पर गहाई पूरी करके पैदावार की क्षति को कम करने में मदद मिलती है। उच्च क्षमता व दक्षता वाले थ्रेशर मशीन के उपयोग से समय की बचत के साथ-साथ गहाई में लगने वाले श्रम में भी कमी आई है। कई दिनों तक चलने वाले गहाई कार्य अब इस गहाई मशीन (थ्रेशर) से कुछ दिनों में पूर्ण हो जाता है। भारत में 1950 के आसपास थ्रेसर मशीन को विकसित किया गया था, तब से लेकर अब तक थ्रेशर की दक्षता एवं उत्पादकता में कई सुधार किया गया है, लेकिन इन यंत्रों  से होने वाले दुष्प्रभाव की ओर बहुत कम ध्यान दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप थ्रेशर मशीनों से होने वाली दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। हालांकि, कुछ थ्रेशर के उपयोग के दौरान कुछ-कुछ जरूरी सावधानियों और बातों का ध्यान रखकर, इसके उपयोग के दौरान होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। आईए, थ्रेशर मशीन से होने वाली दुर्घटनाओं और इसके उपयोग के समय किन-किन सावधानियों को बरतना चाहिए आदि के बारे में जानते हैं। 

New Holland Tractor

थ्रेशर मशीन से होने वाली प्रमुख दुर्घटनाएं एवं कारण (Major accidents caused by thresher machine and their causes)

थ्रेशर मशीन (Thresher Machine) पर काम करते समय दुर्घटनाएं मुख्यत: उचित जानकारी के अभाव तथा कुछ असुरक्षित मशीनों के उपयोग से होती हैं। एक अध्ययन के अनुसार, लगभग 73 फीसदी दुर्घटनाएं मानवीय गलतियों के कारणों से, 13 फीसदी मशीनी कारणों से एवं शेष 14 प्रतिशत दुर्घटनाएं अन्य कारणों से होती हैं। थ्रेशर के उपयोग के दौरान मुख्यत: उंगली कट जाना, बांह कट जाना, धोती या साड़ी का फंस जाना इत्यादि है। अत: इन दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक बनाने व थ्रेशर को सुरक्षित उपयोग करने की आवश्यकता है। थ्रेशर पर होने वाली प्रमुख दुर्घटनाओं के कारणों में इस मशीन के तेज गति तथा भारी संवेग के साथ घूमने वाले कलपुर्जे हैं। इन कलपुर्जों जैसे थ्रेशिंग सिलेंडर, पंखे या पट्टों इत्यादि की चपेट में शरीर के अंगों के आने से दुर्घटना होती है। सर्वाधिक दुर्घटनाएं थ्रेशिंग सिलेंडर की चपेट में हाथों के आने से होती हैं।

सही थ्रेशर मशीन का चयन करें (Select the right thresher machine)

भारतीय कृषि बाजार में कई प्रकार के थ्रेशर मॉडल उपलब्ध है, जिनमें बीटर टाइप, स्पाइक टूथ सिलेंडर टाइप, एक्सियल फ्लो टाइप, ऑस्सीलेटिंग स्ट्रा वाकर टाइप (मल्टी क्राप थ्रेसर) शामिल है। इनमें किसानों के बीच ड्रमी टाइप और एस्पोरेटर टाइप थ्रेशर ज्यादा प्रचलित है। भराई शूट आई.एस.: 9020-2002 के अनुरूप बनाई गई थ्रेशर मशीन का ही चयन करें। थ्रेशर की लंबाई कम से कम 900 एमएम और चौड़ाई (ड्रम के मुंह पर) कम से कम 220 एमएम और ऊपर से ढके हुए भाग की लंबाई कम से कम 450 एमएम होनी चाहिए। इससे हाथ गहाई धुरे तक आसानी से न पहुंच सके। ढंके हुए भाग का उठाव 10-30 डिग्री होना चाहिए। भराई शूट को थ्रेशर से 5-10 अंश के कोण पर ऊपर की ओर झुका देने से फसल आसानी से थ्रेशर में पहुंच जाती है। थ्रेशर के घूमने वाले कलपुर्जे जैसे पुली व पट्टे सही तरीके से गार्ड्स/आवरण लोहे की मोटे तार की जाली से ढंके होने चाहिए। 

थ्रेशर में सही तरीके से फसल डालें (Put the crop in the thresher properly)

अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति द्वारा थ्रेशर मशीन में फसल डालने का काम करने पर प्राय: जल्दबाजी की जाती है, जो कभी-कभी दुर्घटना का मुख्य कारण बन जाती है। इसलिए थ्रेशर में फसल डालने का काम दो व्यक्तियों द्वारा  किया जाना चाहिए। एक व्यक्ति फसल को नीचे से उठाए एवं दूसरा व्यक्ति उसे मशीन में डाले। फसल अंदर डालने वाले व्यक्ति के खड़े होने की जगह समतल और मजबूत होनी चाहिए। चारपाई, अनाज के बोरे, फसलों के गर या टायर इत्यादि पर खड़े होने से शरीर का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे मशीन पर गिरने की प्रबल संभावना रहती है। अगर व्यक्ति ऊंचे प्लेटफार्म पर खड़ा हो या सीधे ट्रैक्टर की ट्राली से ही फसल को थ्रेशर में डाल रहा हो तो वह हाथों के अलावा कभी-कभी पैरों से भी फसल को अंदर की ओर धकेलता है, जिससे फसल के अचानक अन्दर प्रवेश करने पर हाथ या पैर का अन्दर जाना स्वाभाविक ही है। 

अत्यधिक थकान दुर्घटना का कारण बनती आमंत्रण (Excessive fatigue can lead to accidents)

  • कुछ दुर्घटनाएं अत्यधिक थकान के कारण भी होती हैं। अत: कभी भी थकान की दशा में थ्रेशर मशीन पर काम  न करें। 
  • भराई शूट की ऊंचाई अपनी कोहनी की ऊंचाई के बराबर रखें। 
  • भराई शूट की ऊंचाई अधिक होने पर हाथ ऊपर उठाना पड़ता है और कम होने पर कमर झुकानी पड़ती है तथा दोनों ही दशा में अधिक थकान होती है। 
  • थ्रेशर पर लगातार 7 से 8 घंटे से अधिक कार्य न करें।
  • दुर्घटनाओं का कारण बनने वाली थ्रेशर की कमियों को निर्माताओं की जानकारी में अवश्य लाएं।
  • थ्रेशर में फसल डालने से पहले थ्रेशर के अंदर घूमने वाले लोहे के पुर्ज खासतौर पर ड्रम के अंदर वाले पुर्जे ढीले न हों इनमें घर्षण के कारण आग लग सकती है।
  • खेतों या खलिहानों में जहां थ्रेशर चल रहा हो वहाँ जमीन पर पड़े बिजली के तारों को खुला न रहने दें। इससे चिंगारी निकलने से खलिहान में आग लग सकती हैं।
  • थ्रेशर व ट्रैक्टर/इंजन इस प्रकार लगायें कि हवा के झोके से चिन्गारी उड़कर आग लगने का खतरा न हो।
  • थ्रेशर को कभी भी ट्रांसफार्मर या बिजली के तारों के नीचे न लगायें।
  • खलिहानों में धूम्रपान बिल्कुल न करें और न ही किसी को ऐसा करने दें।
  • आग से दुर्घटना की रोकथाम के लिए खलिहान में बालू का ढेर तथा बाल्टियां रखें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर