ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार कृषि व्यापार समाचार मौसम समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

जॉन डियर की नई F8 और F9 सीरीज सेल्फ-प्रोपेल्ड चारा हार्वेस्टर मशीनें लॉन्च

जॉन डियर की नई F8 और F9 सीरीज सेल्फ-प्रोपेल्ड चारा हार्वेस्टर मशीनें लॉन्च
पोस्ट -11 जून 2025 शेयर पोस्ट

जॉन डियर ने लॉन्च की नई F8 और F9 सीरीज की सेल्फ-प्रोपेल्ड चारा हार्वेस्टर मशीनें

किसानों के लिए दमदार और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस ट्रैक्टर व फार्म मशीनरी बनाने वाली प्रमुख कंपनी जॉन डियर ने हाल ही में अपनी नई सेल्फ-प्रोपेल्ड चारा हार्वेस्टर सीरीज F8 और F9 को लॉन्च किया है। ये हाईटेक मशीनें किसानों को शानदार परफॉर्मेंस, ज्यादा कंफर्ट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है। आइए, ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट से जानें कि इन मशीनों में क्या खास है।

आरामदायक और स्मार्ट कैब सुविधा (Comfortable and smart cab facility)

जॉन डियर की F8 और F9 सीरीज मशीनों की कैब को ऑपरेटर की सुविधा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इसमें बड़ी स्टोरेज स्पेस, ड्रिंक होल्डर, मोबाइल और चाबी रखने की जगह, ब्लूटूथ, रेडियो, स्ट्रीमिंग और हैंड्स-फ्री कॉलिंग, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, USB और 12V चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

इसके अलावा, ActiveSeat तकनीक 16 डिग्री तक घूमती है जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। ActiveSeat II मॉडल में कूलिंग, हीटिंग, मसाज और एक्टिव सस्पेंशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। पतले कैब पिलर और चौड़ी खिड़कियां 230° घूमने वाले स्पाउट और शानदार पैनोरमिक विजिबिलिटी प्रदान करती हैं।

आसान कंट्रोल और स्मार्ट तकनीक (Easy controls and smart technology)

नई सीरीज में मशीन और कटाई सेटिंग्स को जल्दी और आसानी से सेट किया जा सकता है। हर ऑपरेटर की प्रोफाइल के अनुसार सेटिंग सेव हो सकती है। नया एर्गोनोमिक कमांडप्रो जॉयस्टिक, जिसमें 11 अनुकूलन योग्य बटन हैं, को G5/G5Plus CommandCenter डिस्प्ले के टचस्क्रीन के माध्यम से आसानी से प्रोग्राम किया जा सकता है। इसमें हेडर फोल्डिंग, स्पाउट लिफ्ट, AutoTrac, ProTouch, Machine Sync, 4WD और बहुत कुछ के लिए सेटिंग्स शामिल हैं।

फ्यूल की बचत के साथ दमदार इंजन (Powerful engine with fuel savings)

जॉन डियर X9 कंबाइन और 9RX ट्रैक्टरों में इस्तेमाल होने वाला JD14X इंजन अब सभी छह F8 मॉडलों को शक्ति प्रदान करता है। इंजन पावर रेंज (रेटेड ECE R120) F8 100 मॉडल के साथ 425 PS (313kW) से शुरू होती है और नया टॉप मॉडल F8 600, 645 PS (475kW) प्रदान करता है। 

F9 सीरीज (मॉडल F9 500 से F9 700) में, JD18X इंजन 700 PS (515kW) से 820 PS (603kW) की रेटेड PS रेंज में, बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ शानदार प्रदर्शन करता है। इसमें जॉन डियर इंजन कंट्रोल, एक हाई-प्रेशर कॉमन-रेल फ्यूल सिस्टम और कूल्ड एग्जॉस्ट गैस रिसर्कुलेशन (EGR) के साथ सीरियल टर्बोचार्जर हैं और डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड (DEF) की आवश्यकता नहीं है।

JD18X इंजन वाले सभी मॉडल में John Deere की लोकप्रिय Harvest Motion Plus तकनीक दी गई है। यह तकनीक कम इंजन स्पीड पर भी ज्यादा उत्पादकता सुनिश्चित करती है और पूरे RPM रेंज में लगातार ताकत बनाए रखती है। इससे ऑपरेटर को बेहतर ड्राइविंग अनुभव मिलता है। साथ ही, इंजन स्पीड मैनेजमेंट फीचर, ट्रांसपोर्ट और हेडलैंड मोड़ के दौरान इंजन की गति को कम करता है, जिससे ईंधन की बचत होती है।

तीसरा इंजन ऑप्शन है Liebherr का 24.2L V12 इंजन, जो John Deere के F9 900 और F9 1000 मॉडलों को पावर देता है। यह इंजन 1020 PS (750kW) तक की दमदार पावर प्रदान करता है, जिससे ये मशीनें सबसे कठिन और भारी कटाई स्थितियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाती हैं। इन मॉडलों में भी HarvestMotion तकनीक दी गई है, जो अधिकतम थ्रूपुट के साथ बेहतर उत्पादकता और स्मूद ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करती है।

साइलेज की मिलेगी बेहतरीन क्वालिटी (You will get the best quality of silage)

जॉन डियर के F8 और F9 मॉडल हार्वेस्टर साइलेज की बेहतरीन क्वालिटी एंश्योर करते हैं। इनमें ड्यूराड्रम कटरहेड लचीले और प्रभावी कटाई प्रदर्शन देता है। IDS 2.0 इनोकुलेंट सिस्टम हार्वेस्टलैब सेंसर से जुड़कर सटीक खुराक सुनिश्चित करता है, जिसमें 50L कंसेंट्रेट और 325L पानी टैंक शामिल हैं।

इसके अलावा, जॉन डियर दो नए एडवांस कर्नेल प्रोसेसर ऑप्शन भी प्रदान करता है। पहला, जॉन डियर अल्टीमेट 250TM कर्नेल प्रोसेसर 250 मिमी रोल, तापमान निगरानी और सर्वोत्तम सर्विसिबिलिटी के लिए फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है। दूसरा, जॉन डियर एक्सस्ट्रीम 305 कर्नेल प्रोसेसर 305 मिमी रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टिंग और सभी लंबाई के कट में सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसिंग के लिए अच्छी तरह से अनुकूल ऑयल-मिस्ट ग्रीसिंग के साथ 56% बड़ी सतह प्रदान करता है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर