वाईएसआर यंत्र सेवा योजना - ट्रैक्टर और कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद पर सब्सिडी पाने का मौका

वाईएसआर यंत्र सेवा योजना?

किसानों के लिए खेती-बाड़ी आसान करने के लिए मुख्यमंत्री, वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने वाईएसआर यंत्र सेवा योजना शुरू की है। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जायेगी।  

योजना के तहत लिया गया फैसला

योजना के तहत सस्ती कीमतों पर ट्रैक्टर और कंबाइन हॉर्वेस्टर देने का फैसला किया गया है।

उपलब्ध सब्सिडी

ट्रैक्टर और कंबाइन हॉर्वेस्टर खरीदने पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा किसान 50 प्रतिशत राशि बैंक से लोन के तौर पर ले सकते है।

किसानों के खाते में भेजी सब्सिडी

डीबीटी के माध्यम से 5,260 किसान समूह के बैंक खातों में 175 करोड़ रुपये की सब्सिडी जमा कर दी गई।

वाईएसआर यंत्र सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे |

किसान बिरादरी की सहायता के लिए 10,750 आरबीके लाए गए और ट्रैक्टर और हार्वेस्टर जैसे कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराए गए।

अपनी पंसद ट्रैक्टर मॉडल खरीद सकते है

वाईएसआर यंत्र सेवा केन्द्र से किसान 175 मॉडल में से अपनी पसंद का कोई भी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और सब्सिडी का भुगतान सरकार करेगी। 

यहां क्लिक करें