यूपी खेत तालाब योजना - किसानों को होगा डबल मुनाफा

यूपी खेत तालाब योजना क्या है?

बरसात एवं अन्य स्थानों से आने वाले पानी को एकत्र कर इस पानी से सिंचाई की व्यवस्था के लिए तालाब बनाकर इकट्ठा करने की योजना है।

सरकार द्वारा उपलब्ध सब्सिडी

योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी, तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

सब्सिडी राशि

छोटे तालाब के निर्माण में 52,500 रूपये एवं मध्यम आकर के तालाब निर्माण पर किसानों के खाते में 1,14,200 रूपये आएंगी। 
 

तालाब योजना से कमाएं डबल मुनाफा

तालाबों के से सिंचाई एवं मछली पालन, मोती की खेती और मखाना खेती कर डबल मुनाफा भी कमा सकते है। 
 

योजना का लक्ष्य एवं कार्य क्षेत्र
 

बुन्देलखण्ड के 7 जनपदों के समस्त विकासखण्ड में 12.20 करोड़ रूपये के व्यय पर 2000 तालाब एवं द्वितीय फेज- प्रदेश के 44 जनपदों के 167 विकासखण्ड में 27.88 करोड़ रूपये के व्यय पर 3384 तालाब का निर्माण।
 

खेत तालाब योजना का लाभ

सिंचाई के समस्या से छुटकारा मिलेगा और सिंचाई के लिए टयूबवेल का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना पड़ेगा।
 

खेत तालाब योजना में आवश्यक दस्तावेज
 

आधार कार्ड, निवास-जाती प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक और फोटों
 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
 

इच्छुक लाभार्थी किसान को कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइटप पर जाना होगा।
 

यहां क्लिक करे