स्वराज 742 एफई, ट्रैक्टर की विशेषताओ के बारे में पूरी जानकारी

42 एचपी रेंज में सर्वाधिक टॉर्क पॉवर ट्रैक्टर

स्वराज 742 एफई 42 एचपी पॉवर के साथ अपनी श्रेणी में सर्वाधिक टॉर्क पॉवर ट्रैक्टर है।

टांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि सेंटर शिफ्ट है।

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर इंजन

स्वराज 742 एफई में तीन सिलेंडर और 42 हॉर्स पावर के साथ अतिरिक्त टॉर्क वाला 4 स्ट्रोक डाईरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन दिया गया

ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स टाइप

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है।

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर व्हीलबेस

ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1945 एमएम का है।

ट्रैक्टर में डीजल क्षमता

स्वराज 742 एफई ट्रैक्टर में डीजल टैंक की क्षमता 60 लीटर है।

Click Here