खजूर की खेती पर मिलेगी सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी  

किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य 

हरियाणा सरकार केंद्र सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दे रही है।

बागवानी फसलों खेती पर अनुदान

हरियाणा सरकार राज्य में कृषि और बागवानी क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बागवानी फसलों की खेती पर किसानों को प्रोत्साहन दे रही है।

किसानों को 1.40 लाख तक का अनुदान

किसानों को खजूर की खेती के लिए प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 1.40 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान देने का निर्णय लिया है। 

रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य 

सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अनिवार्य कर दिया है। अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसानों को “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन देना होगा।

खजूर की खेती किसानों के लिए वरदान 

रेतीली मिट्टी और बंजर जमीन तथा कम पानी वाले इलाकों के लिए खजूर की खेती किसी वरदान से कम नहीं है। रोजगार के अवसर पैदा करने और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने में काफी मददगार है। 

खजूर खेती से एक एकड़ में कुल उपज

एक एकड़ पर इनका कुल उपज उत्पादन करीब 45-50 क्विंटल  तक प्राप्त हो जाता हैं। बाजार में खजूर का भाव करीब 80-3000 रुपए किलोग्राम तक होता है। 

यहां क्लिक करें