राइस ट्रांसप्लांटर मशीन पर सब्सिडी योजना, जानें पूरी जानकारी
धान की रोपाई का काम कम लागत में और समय से निपटाने की समस्या का हल राइस पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन है। इस मशीन से एक ही बार में 4 से लेकर 8 कतारों में रोपाई का काम निपटा सकते हैं।
राइस पैडी ट्रांसप्लाटर मशीन पर सब्सिडी
मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही हैं, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है।
उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित किया जायेगा।
अनुमोदन की सूचना कृषक को एस.एम.एस. के माध्यम से दी जायेगी। अनुदान छोटे और सीमांत किसानों एवं मुख्य तौर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और महिला किसानों को दिया जाएंगा।
आवेदन में किसानों को आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल, 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और खेत का खसरा-खतौनी की कॉपी अपलोड करनी होगी।
कैसे करें आवेदन
इसके लिए किसान भाई चाहें तो सीएससी सेंटर या खुद से ही ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/index.htm पर अपना आवेदन कर सकते हैं।