डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी योजना, जानें पूरी जानकारी 

डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी 

राजस्थान सरकार किसानों को डिग्गी निर्माण पर तय प्रावधान के अनुसार 85 प्रतिशत तक सब्सिडी या अधिकतम 3.40 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी।

किस योजना के अंतर्गत मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत डिग्गी निर्माण पर लागत पर किसानों को सब्सिडी देगी।

डिग्गी योजना क्या है?

राजस्थान सरकार ने नहरी इलाके में नहर से अतिरिक्त पानी को इकट्ठा करके सिंचाई के काम में लिया जा सके। इसके लिए इन इलाकों में डिग्गी योजना को लागू किया है।

डिग्गी योजना से लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू डिग्गी योजना का लाभ लेकर के किसान अपने खेत में डिग्गी बना सकते है।

डिग्गी निर्माण के लिए पात्रता क्या हैं?

जिन किसनों कि जमीन नहरी क्षेत्र में आ रही है उनके पास 5 हेक्टयेर से अधिक कृषि योग्य भूमि है, तो किसान डिग्गी अनुदान योजना राजस्थान में आवेदन के पात्र होगे। 

डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

किसान अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर के आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यलय में जाकर के डिग्गी के लिए आवेदन कर सकते है।

यहां क्लिक करें