मखाना पॉपिंग मशीन पर सब्सिडी, जानें पूरी योजना
मखाना पॉपिंग मशीन क्या हैं?
मखाना की खेती में पॉपिंग मशीन बेहद ही जरूरी है। किसान पॉपिंग मशीन के माध्यम से मखाने का लावा बना सकते हैं, जो समय के साथ ही मेहनत की बचत करने में सक्षम है |
मखाना पॉपिंग मशीन पर सब्सिडी
बिहार सरकार मखाना किसानों को मखाने प्रोसेंसिंग वाली पॉपिंग मशीन पर 50-60 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।
सब्सिडी देने का उद्देश्य
मखाना प्रोसेसिंग में किसानों की मेहनत एवं लागत को कम करने के उद्देश्य से बिहार सरकार मखाना पॉपिंग मशीन पर सब्सिडी दे रही है।
सब्सिडी देने का प्रावधान
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को अधिकतम 1 लाख रुपए, एवं एससी/एसटी के किसानों को अधिकतम 1.5 लाख रुपए का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।
भारत में मखानें का उत्पाद
पूरे भारत में तकरीबन 15 हजार हेक्टेयर के खेत में मखाने की खेती की जाती है। जिसमें अकेले बिहार राज्य में ही तकरीबन 80 से 90 फीसदी मखाने का उत्पादन किया जाता हैं।
यहां करें आवेदन
इच्छुक किसान बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।