जामुन की खेती पर सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी
विशेष उद्यानिकी फसल योजना
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से विशेष उद्यानिकी फसल योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जामुन का क्षेत्र विस्तार करने के लिए किसानों को प्रोत्साहन दे रही है।
जामुन की खेती पर उपलब्ध सब्सिडी
किसानों को जामुन की खेती पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एक हेक्टेयर पर जामुन की खेती लागत 60,000 रुपए निर्धारित की गई। जिस पर किसानों 50 प्रतिशत यानी 30,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
एक हेक्टेयर खेत से प्राप्त उपज
पूर्ण रुप से तैयार एक जामुन के पेड़ से करीब 80 से 90 किलो तक उपज प्राप्त हो सकती है। एक हेक्टेयर पर इनका कुल उपज उत्पादन करीब 22-25 हजार किलो तक प्राप्त हो जाता हैं।
जामुन की खेती से होने वाली कमाई
जामुन का बाजार भाव करीब 100-120 रुपए किलो के आसपास होता है। इस लिहाज से जामुन के एक हेक्टेयर के बाग से करीब 20 लाख रुपए सालाना तक की कमाई कर सकते हैं।
सब्सिडी के नियम, दिशा-निर्देश
इस योजना के अंतर्गत किसान अधिकतम 4 हेक्टेयर तथा न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर में जामुन के पौधे लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।