ग्रीनहाउस - शेडनेट हाउस एवं प्लास्टिक मल्चिंग पर सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी
ग्रीनहाउस
हरितगृह या ग्रीनहाउस (ग्लासहाउस भी कहा जाता है) एक इमारत है, जहां पौधे उगाये जाते हैं। ग्रीनहाउस बहुत अधिक गर्मी या सर्दी से फसलों की रक्षा करते हैं।
शेडनेट हाउस
शेडनेट हाउस एक संरचना है, जो एग्रो जाल या किसी अन्य बुनी हुई सामग्री से बना हुआ ऐसा ढांचा होता है। ताकि आवश्यक धूप, नमी व वायु के प्रवेश द्वारा होते है। यह पौधे के विकास के लिये सहायक उचित सूक्ष्म वातावरण बनाता है।
प्लास्टिक मल्चिंग
मल्चिंग खेती की आधुनिक विधि हैं। इस विधि में सबसे पहले क्यारी में बेड बनाए जाते हैं। उसके ऊपर मल्चिंग पॉलिथीन बिछाई जाती है। जिसमें पौधे के लिए छेद किए जाते हैं।
ग्रीन हाउस ढांचा, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग पर सब्सिडी
कृषकों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देय है। लेकिन लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कृषकों को 20 प्रतिशत अनुदान राज्य योजना मद से देय है।
अनुदान के लिए जरूरी डॉक्यूमेन्ट्स
भू स्वामित्व प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो, खेत का नक्शा और जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू होता है।
ऑनलाइन आवेदन
राज्य के इच्छुक किसान मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.mphorticulture.gov.in/hi पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।