सोनालिका आरएक्स 50 ट्रैक्टर : 50 एचपी श्रेणी में पॉवरफुल ट्रैक्टर

सोनालिका आरएक्स 50 मॉडल 

यह 50 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है, जो यूरोपियन लुक के साथ लॉन्च हुआ है। यह एक अच्छी लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव में आता है। 

आधुनिक सुविधाओं से लैस 

इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है। यह ट्रैक्टर आरामदायक एडजस्टेबल सीट के साथ आता है। इसमें टूल्स, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्पर, ड्रॉबार आदि सुविधाएं दी गई है।

ट्रैक्टर इंजन

आरएक्स 50 में 3067 सीसी और 3 सिलेंडर के साथ 50 एचपी का डीजल इंजन दिया है, जो 2100 आरपीएम पॉवर जनरेट करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, ड्राई टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। 

ट्रैक्टर पीटीओ

सोनालिका आरएक्स 50 ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ है। जो 540 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। इस ट्रैक्टर में 42.5 एचपी पीटाओ पावर है। 

ट्रैक्टर में क्लच एवं ब्रेक

इस ट्रैक्टर में सिंगल और डुअल क्लच का विकल्प दिया गया है। इसके ब्रेक की बात करें, तो इसमें तेल में डूबा हुआ ब्रेक दिया गया है।      

आरएक्स 50 ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

इसमें कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि साइड शिफ्ट है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 34.4 किमी/घंटा है। 

यहां क्लिक करें