झींगा मछली पालन सब्सिडी - इस तरह करें सब्सिडी के लिए आवेदन
Posted - Jun 28, 2022
झींगा मछली पर सब्सिडी
पंजाब सरकार ने राज्य के सभी जिलों में झींगा मछली पालन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया है।
सब्सिडी देने का कारण
पंजाब राज्य में अधिकतर जमीन खारे इलाकों और सतलुज, ब्यास और घग्गर नदियों के किनारे है। इन क्षेत्रों में झींगा उत्पादन की अपार संभावनाएं है।
झींगा मछली पालन के अनुकुल जमीन का क्षेत्र
रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में झींगा उत्पादन के अनुकुल 37 हजार एकड़ जमीन का क्षेत्र है।
किसानों की पहली पंसद
झींगा पालन एक्काकल्चर का एक मुख्य व्यवसाय है। और यह तेजी से उभर कर आया है। सभी मछलियों में सबसे लोकप्रिय है और यह तगड़ा मुनाफा देती है।
होने वाली आय
एक एकड़ तालाब से करीब 4000 किलोग्राम झींगा उत्पादन हो जाता है। जिनका खुले बाजार में मूल्य 350 से 400 रूपये प्रति किलों तक होता है। एक बार में 5 लाख तक की शुद्ध आय हो सकती है।
ऐसे करें आवेदन
40 प्रतिशत का अनुदान पाने के लिए इच्छुक आवेदक को अपना आवेदन राज्य के मछली पालन विभाग में 25 जून 2022 तक जमा करवाना होगा।