पीएम कुसुम योजना - सोलर पंप से 45 लाख रूपए कमाने का मौका, जानें पूरी जानकारी 

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य

योजना के तहत देशभर में उपयोग किए जाने वाले सभी डिजिटल बिजली पंपों को सौर ऊर्जा पंपों में बदला जाएगा। इससे किसानों को ग्रिड से जुड़़ी बिजली पर निर्भर रहने से राहत मिलेगी।

सोलर पंप पर सब्सिडी 

इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90 प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

लागत का मात्र 10 प्रतिशत भुगतान स्वयं करना पड़ेगा। 

सोलर पंप खरीदने पर केन्द्र और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत (कुल 60 प्रतिशत) की सब्सिडी प्रदान करेगी। 30 प्रतिशत तक का ऋण बैंकों द्वारा प्रदान करेगी। इस प्रकार सोलर पंप खेतों में लगवाने पर मात्र 10 प्रतिशत ही खर्च करना पड़ेगा।

अतिरिक्त आय का साधन बनेगा सोलर पंप

सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली से किसान को दोहरा फायदा होगा। बिजली का उपयोग सिंचाई करने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली को विधुत वितरण ग्रिड को बेच सकेंगे।

45 लाख रूपये सालाना की आय

यदि आप सोलर पैनल 4 से 5 एकड़ भूमि पर लगवाते हैं, तो इससे साल में करीब 15 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। जिसे आप बिजली विभाग को 3.7 रूपये के टैरिफ पर बेचकर 45 लाख रूपये की आय हासिल कर सकते हैं। 

पीएम कुसुम योजना में कैसे करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना के तहत अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आवेदक को योजना की ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां क्लिक करें