पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना-पशुपालन के लिए सस्ती ब्याज दरों पर लोन उठाए
Posted - Jul 01, 2022
योजना का उद्देश्य
क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालक किसानों को पशुपालन के लिए सस्ती ब्याज दरों पर लोन मुहैया करवाना हैं।
लोन राशि सीमा
कार्डधारक किसान 3 लाख रूपए तक लोन उठा सकते है। 1 लाख 60 हजार रूपये तक का लोन बिना गारंटी के एवं इससे अधिक के लोन पर गारंटी के तौर पर जमीन के कागजात जमा करना होगा।
ब्याज दर
3 लाख रूपए तक के लोन पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर से दिया जाता है। यदि कोई किसान 3 लाख रूपए से अधिक राशि लेते हैं तो उन्हें 12 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दिया जाता है।
ब्याज पर सब्सिडी?
7 फीसदी ब्याज के लोन पर तीन फीसदी केन्द्र सरकार सब्सिडी देती है। इस प्रकार किसानों को यह लोन 4 फीसदी ब्याज दर पर पड़ता है।
दिशा/निर्देश
किसान हरियाणा के स्थायी निवासी होना चाहिए। पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए। पशुओं का बीमा होना चाहिए है। आवेदक का सिविल ठीक होना चाहिए।
यहाँ करें आवेदन
इच्छुक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेना चाहते है, तो उन्हें अपने नजदीकी बैंक शाखा या राजकीय पशु चिकित्साल्य में जाकर आवेदन करना होगा।