पपीता बाग लगाने पर उपलब्ध सब्सिडी
सरकार द्वारा पपीते की खेती पर यह आर्थिक मदद दो श्रेणियों में 30 हजार और 80 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर तक दी जा रही है।
इस योजना के तहत मिलेंगी सब्सिडी
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को पपीते के बाग लगाने पर आर्थिक मदद दे रही है।
इन कार्यों के लिए मिलेंगी सब्सिडी
राजस्थान सरकार पपीते के बाग लगाने पर किसानों को सब्सिडी दे रही है। जिसे आपको प्लान्टिंग मैटेरियल, उर्वरक व प्लांट प्रोटक्शन रसायनों पर खर्च करना होगा।
भूमि एवं उपयुक्त जलवायु
उचित जल निकास वाली जीवांश से भरपूर दोमट व बलुई दोमट भूमि पपीते के लिए अच्छी रहती है। 38 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होने पर उगाया जा सकता है, गर्म नमी युक्त जलवायु उपयुक्त है।
खेती के लिए बीज की मात्रा
पपीते के एक एकड़ खेत में पौधे रोपण के लिए 40 वर्ग मीटर की दूरी रखते हुए रोपण के लिए 125 ग्राम बीज पर्याप्त रहता है।
कहाँ होगा आवेदन?
अगर आप भी इस योजना में अप्लाई कर सब्सिडी का लाभ लेने चाहते है, तो इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नए फल बगीचों की स्थापना के लिए विभाग की वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।