अब देसी गाय पालन पर भी होगी कमाई, जानिए क्या है योजना का उद्देश्य

योजना को शुरू करने का उद्देश्य

कैमिकल मुक्त फसल उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य तथा पर्यावरण-संरक्षण एवं प्रधानमंत्री मोदी की नेचुरल फार्मिंग वाली योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से “मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना” को शुरू किया गया है।

योजना के तहत किसानों को कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

सरकार द्वारा योजना के तहत देसी गाय पालने वाले किसानों एवं दूसरे पशुपालकों को 10, 800 रुपए सालाना सब्सिडी दी जाएगी।

योजना में इतने किसानों को किया जाएगा शामिल

योजना राज्य के सभी जिलों में लागू की जाएगी, योजना के तहत राज्य के 52 जिलों के कुल 5200 गांवों में से कुल 26000 किसानों को शामिल किया जायेगा।

मास्टर ट्रेनिंग

हर गांव के 5 लाभार्थी किसानों को गौ आधारित खेती करने की ट्रेनिंग देकर मास्टर ट्रेनर की उपाधि दी जाएगी।

प्राकृतिक खेती करने पर किसानों को दिया जाएगा अनुदान

गाय पालने वाले किसान और पशुपालकों को प्राकृतिक खेती के लिये 900 रुपये प्रति माह की दर से अनुदान भी दिया जायेगा। तो वहीं प्राकृतिक खेती सिखाने के लिये मास्टर ट्रेनर किसानों को मानदेय 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

इस तरह मिलेगा किसानों को अनुदान

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा अभी पोर्टल और मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। पोर्टल/ मोबाईल एप तैयार होने के पश्चात  इच्छुक किसानों का पंजीयन किया जायेगा।

यहाँ क्लिक करें