एकमुश्त समझौता योजना, जानें पूरी जानकारी
एकमुश्त समझौता योजना
किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए राजस्थान सरकार एकमुश्त समझौता योजना चला रही है।
इन किसानों के लिए शुरू की गई योजना
यह योजना ग्रामीण विकास बैंक एवं सरकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों के लिए शुरू की गई है।
बकाया ब्याज पर छूट
इस योजना के अंतर्गत राज्य में अवधिपार कर्जदार किसानों एवं जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों को बकाया ब्याज पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी
अवधिपार कर्जदार किसानों को दी जाएंगी छूट
अवधिपार ऋण का भुगतान करने पर ऋणी को अवधिपार ब्याज, दंडनीय ब्जाज, वसूली व्यय एवं अन्य व्यय पर छूट दी जाएगी।
दीर्घकालीन कृषि लोन पर 5 प्रतिशत की छूट
दीर्घकालीन कृषि लोन को समय पर चुकता करने पर किसानों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की भी योजना राज्य सरकार को भेज दी गई है।
योजना से किसानों परिवार को होने वाला लाभ
जिन किसान की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे किसान परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर दिया है।