लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0: बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार।

लाड़ली लक्ष्मी योजना

राज्य में लड़कियों के अनुपात में सुधार करने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल, 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू किया।

योजना का लाभ

योजना के तहत बेटियों को मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर बेटियों की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी।

योजना के तहत दी जाने वाली राशि

12वीं कक्षा पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली राज्य की बेटियों को 25 हजार रुपये दो किस्तों में अलग से दिए जाएंगे।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 एमपी की सर्वश्रेष्ठ योजना

प्रदेश में करीब 42.14 लाख लाड़लियां का भविष्य संवार रही है। देश के 8 राज्यों ने भी इस को अपने राज्यों में लागू किया। प्रदेश में 1000 बेटों पर 956 बेटियां हो गईं हैं।

पात्रता

योजना का लाभ एमपी के स्थायी निवासी बेटियों को दिया जाएगा। आवेदन देने वाली छात्रा की उम्र 18 साल तक और अविवाहित होनी चाहिए।

आवेदन ऐसे करें|

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकती है। ऑनलाइन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/पर कर सकते हैं, ऑफलाइन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ले सकते है।
Click Here