बैंगन की खेती में कैसे हो अधिक पैदावार जाने यहाँ
बैंगन की खेती का उपयुक्त समय क्या है?
बैंगन की खेती यूं तो आजकल वर्ष भर कभी भी की जा सकती है लेकिन अधिक उपज देने वाली किस्मों की बुआई का उचित समय जून मध्य से जुलाई और नवंबर से जनवरी तक होता है।
बैंगन की उन्नत किस्में कौन-कौनसी होती हैं?
बैंगन की उन्नत किस्मों में स्वर्ण श्यामली, काशी तरू, पूसा परपल लांग, पूसार हाईब्रिड-6 आदि हैं। ये अच्छी पैदावार देती हैं।
विश्व में भारत का बैंगन की पैदावार में कौनसा स्थान है?
भारत का बैंगन की खेती करने में दूसरा स्थान है। पहले नंबर पर चीन आता है।
भारत में सबसे ज्यादा बैंगन कौनसे प्रदेश में होता है?
झारखंड राज्य में देश का सबसे अधिक बैंगन पैदा होता है।
वर्षा ऋतु के लिए बैंगन की कौनसी किस्म लगानी चाहिए?
पंत सम्राट नामक किस्म बारिश के मौसम के लिए बैंगन की अच्छी पैदा देने वाली किस्म है।
बैंगन के लिए खेत कैसे तैयार करें?
किसान भाई यदि बैंगन की फसल रोपना चाहते हैं तो रोटावेटर से खेती की मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए। इसमें मिट्टी के ढेले नहीं होने चाहिएं। वहीं पर्याप्त मात्रा में कंपोस्ट खाद डालें।
बैंगन की फसल में सिंचाई कैसे और कितनी करनी चाहिए?
बैंगन की फसल में रोपाई के बाद तुरंत अच्छी सिंचाई करें। गर्मी में सप्ताह में कम से कम तीन चार बार सिंचाई करें।
बैंगन की फसल में प्रति हेक्टेयर कितनी नाइट्रोजन देनी चाहिए?
बैंगन की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 80 किलोग्राम नाइट्रोजन देनी चाहिए।