यहां जानें राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) पोर्टल की पूरी जानकारी

राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) पोर्टल

ई-नाम एक पैन-इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है, जो कृषि से संबंधित उपजो के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने के लिए मौजूदा एग्रीकल्चर मार्केटिंग प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) मंडी का एक प्रसार है।

ई-नाम पोर्टल की शुरूआत

साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) पोर्टल की शुरुआत की गई थी। भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा इस ई-नाम पोर्टल को लागू किया गया है।

पंजीकृत किसान और व्यापारियों की संख्या

भारत सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, इस पोर्टल पर पूरे देश की 1 हजार मंडियां रजिस्टर हैं। इस पोर्टल पर फिलहाल 1.72 करोड़ से अधिक किसान और 2.19 लाख व्यापारी रजिस्टर हैं।

राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) पोर्टल से लाभ

देश के किसान इस भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल पर अपनी फसल ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से इस पोर्टल पर जाकर तय मूल्य पर ऑनलाइन बेच सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेन्ट्स

किसान ई-नाम पोर्टल पर अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेन्ट्स आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की आवश्यकता होगी।

ई-नाम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसें करें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक किसान को सबसे पहले ई-नाम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.enam.gov.in/web/ के लिंक पर क्लिक के माध्यम से ई-नाम पोर्टल पार जाना होगा।

Click Here