केसीसी योजना: जानें, केसीसी बनवाने फायदे और पात्रता
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
केन्द्र सरकार की एक वित्तीय सहायता योजना है। किसान को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, जसके तहत किसान कृषि कार्य के लिए बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
केसीसी पर उपलब्ध लोन राशि सीमा
केसीसी धारक किसान 1.60 लाख रूपए तक बिना गारंटी के एवं अधिकतम 3 लाख रूपए तक का लोन गारंटी पर प्राप्त कर सकते हैं।
समय पर लोन चुकाने पर ब्याज दर में छूट
अगर आप सही समय पर लोन चुकाते हैं, कुल 9 प्रतिशत ब्याज दर में 2 प्रतिशत की सरकार की सब्सिडी और इसके अलावा 3 प्रतिशत की अलग से छूट मिलती है।
केसीसी योजना में हुए महत्वपूर्ण बदलाव
नये नियमों के तहत कृषि लोन पर सर्विस टैक्स, प्रोसेसिंग फीस, निरीक्षण और लेजर फोलियो चार्ज में छूट, किसान क्रेडिट कार्ड 14 दिवस के भीतर बन जाना चाहिए।
केसीसी के लिए आवेदनकर्ता की पात्रता
आवेदक किसान भारत का मूल निवासी हो। आवेदक के पास कृषि योग्य जमीन हो।
केसीसी के जरूरी दस्तावेज
आवेदक किसान का आधार कार्ड, पैनकार्ड, जमीन के दस्तावेज, स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,मोबाइल नंबर आदि।