कामधेनु डेयरी योजना - जानें, लोन सब्सिडी एवं आवेदन की जानकारी
Posted - Jul 04, 2022
मुख्य उद्देश्य
राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना, दुग्ध उत्पादन को बढ़वान देना और राज्य में कृषकों, पशुपालकों, महिलाओं और नवयुवकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
90 प्रतिशत तक लोन सुविधा
डेयरी फॉर्म के लिए कुल व्यय का 30 प्रतिशत खर्च सरकार द्वारा एवं 60 प्रतिशत धनराशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में दिया जाएंगा। इस में पशुपालक को सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च करना होगा।
कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत सब्सिडी
योजना के अंतर्गत 25 दुधारू गाय पालने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज की दर से कुल खर्च का 85 प्रतिशत दिया जायेगा। शेष बची धनराशि राशि का 15 प्रतिशत किसान को स्वयं वहन करना होगा।
योजना हेतु पात्रता
आवेदित पशुपालकों के पास कम से कम 1 एकड़ भूमि होना आवश्यक है। साथ ही 3 वर्ष का पशुपालन अनुभव होना चाहिए।
जरूरी डॉक्यूमेंट
डेयरी क्षेत्र में पशुपालन संबंधित कोई भी अनुभव दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, पिछले तीन वर्षों का आयकर विवरण, स्वयं के भूमि के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो आदि |
कामधेनु डेयरी योजना में ऐसे करें आवेदन
इच्छुक पशुपालक को आवेदन के लिए सबसे पहले आपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर अपने नजदीकी पशुपालन एवं डेयरी विभाग जाना होगा।