लड़कियों के अनुपात में सुधार एवं महिला शिक्षा के लिए सरकार देगी प्रोत्साहन राशि

माझी कन्या भाग्यश्री योजना महाराष्ट्र

लडि़कियों के अनुपात में सुधार, लिंग निर्धारण व कन्या भूर्ण हत्या को रोकना एवं लड़कियों की शिक्षा की ओर बढ़ावा देना।

प्रोत्साहन राशि

माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत 50,000 रुपये दिए जायेगें।

किसे दी जायेगी प्रोत्साहन राशि

एक बेटी के जन्म के बाद 1 वर्ष के भीतर नसबंदी करवानी होगी और दूसरी बेटी के जन्म के 6 महीने के भीतर नसबंदी करनी अनिवार्य है।

योजना से जुड़ी शर्तें

एक ही व्यक्ति की दो बेटियों को ही लाभ दिया जायेगा। महाराष्ट्र के जिन परिवार की वार्षिक आय 7.5 लाख रूपये है वह भी अब इस योजना के पात्र होंगे।

योजना का लाभ

लाभार्थी लड़की व उसकी माँ इसके तहत एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रूपये का ओवर ड्राफ्ट भी मिलेगा।

महत्त्वपूर्ण दस्तावेज

अभिभावक और बेटी का पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जॉइंट खाता बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, फोटो आदि

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट https://womenchild.maharashtra.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर पूछी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरकर महिला बाल विकास कार्यालय में जमा करें।

यहां क्लिक करें