दलहन फसलों की खेती पर सरकार देगी आर्थिक मदद, जानें पूरी खबर

उद्देश्य

राज्य में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दलहनी फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया हैं।

कितनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

राज्‍य में किसानों को धान के स्थान पर दलहन फसलों को उगाने पर 9000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से मिलेगी|

अरहर और उड़द पर सरकार ने बढ़ाई दर

किसानों का अरहर और उड़द की खरीदी के लिए अधिक पैसे दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार दालों को 6600 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है।

उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद

11 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में दलहन फसलों की खेती की जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि आगामी दो वर्षों में बढ़कर 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में दलहन फसलों की खेती होने की उम्मीद है।

आत्मनिर्भर बनाने के विशेष प्रयास

दलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इसकी रोगरोधी एवं उन्नतशील किस्में उगने तथा यंत्रीकरण के उपयोग में वृद्धि करने पर जोर दिया।

कुल 25 किस्मों का किया विकास

उन्नतशील एवं रोगरोधी कुल 25 किस्मों का विकास किया जा चुका है। इसमें अरहर की 3, कुल्थी की 6, लोबिया की 1, चना की 5, मटर की 4, मूंग की 2, उड़द की 1, तिवड़ा की 2 एवं मसूर की 1 किस्में प्रमुख हैं।
यहां क्लिक करें